पिथौरा– महासमुंद जिले में लगातार बढ़ रहे करोना संक्रमण को देखते हुवे महासमुंद जिले को 1 हफ्ते का पूर्ण लाक डाउन करने की मांग भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने महासमुंद कलेक्टर कार्तिकेय गोयल से कि है।
जिले के सभी निजी डायग्नोस्टिक सेंटरों में एक्स-रे,सहित सीटी स्कैन की दरे निर्धारित
पूर्व जिला कोषाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि लगातार भयावह रूप ले रहे करोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने महासमुंद जिला भी एक हफ्ते के लिए लाकड़ाउन होना अति आवश्यक है। महासमुंद जिला छत्तीसगढ़ के चौथे स्थान पर पहुंच चुका है प्रदेश में लगातार संक्रमण का खतरा बना हुआ है प्रदेश में अब तक 84234 लोग संक्रमित हो चुके है.
फ्लिपकार्ट, एमेजॉन, स्नैपडील जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हटे 160 नकली खादी उत्पाद
जिसमें 46081 लोग रिकवर भी हो चुके है।लगभग 664 मौत भी हुई है। प्रदेश के अन्य जिलों में पूर्ण लाक डाउन् की घोषणा हो चुकी है लगातार बढ़ रहे करोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने महासमुंद जिला भी पूर्ण लाक डाउन् होना अति आवश्यक है।
हमसे जुड़े ;-