महासमुन्द- विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक स्तर के बच्चों में भाषाई, गणितीय एवं अन्य कौशलों के विकास हेतु प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी द्वारा तैयार अभ्यास पुस्तिका का विमोचन स्थानीय बी आर सी भवन में समग्र शिक्षा अभियान छत्तीसगढ़ राज्य कार्यालय के सहायक संचालक डॉ. एम सुधीश के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के जिला व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों सहित संकुल समन्वयक व पी एल सी के सदस्य उपस्थित रहे । इस दौरान डॉ. एम सुधीश ने अपने उद्बोधन में इस अभ्यास पुस्तिका की महत्ता तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा की साथ ही पी एल सी के कार्यों की प्रसंशा करते हुए सदस्यों को बधाई दी ।
बताया गया शिक्षा नीति के बारे में
प्रथम संस्था के राज्य समन्वयक गौरव शर्मा ने पी एल सी के विभिन्न समूहों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अलग-अलग अंशों को पढ़कर अपने विचार रखने का सुझाव दिया । कार्यक्रम को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय, जिला मिशन समन्वयक सतीश नायर, एपीसी पी सी पुरोहित सहित सभी पीएलसी के दल प्रमुखों ने संबोधित किया शिक्षक ओम नारायण शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया तथा शिक्षक सिराज बख्स ने संचालन किया।
महासमुन्द विकासखण्ड के पीएलसी द्वारा अभ्यास सामग्री, एक पुस्तिका के रूप में तैयार की गई है जिसमें हिन्दी में पठन-लेखन, गणित की मूलभूत संक्रियाएं, अंग्रेजी में सामान्य वार्तालाप, विज्ञान के सरल प्रयोग सहित बिग बुक के रूप में चित्र कहानियों को शामिल किया गया है, जो शिक्षकों व बच्चों के लिए बेहद आकर्षक व रोचक है । अभ्यास पुस्तिका के आरम्भ में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्रसेन व विकासखण्ड स्रोत समन्वयक योगेश्वर साहू के सन्देश शामिल किये गए हैं ।
इनका रहा योगदान
बाबूलाल ध्रुव, खोरबाहरा सोनवानी, रामनाथ यादव, मुनिया निर्मलकर, नीलकंठ यादव, ललिता चन्द्राकर, गोपाल साहू, लुकेश्वर सिंह ध्रुव, बलराम नेताम, मनोरमा चन्द्राकर, सिराज बख्श, महेन्द्र देशमुख, कमल नारायण यादव, लोमिन साहू, गुणसागर पटेल, देवेन्द्र ठाकुर, अर्जुन गिरी गोस्वामी, खेमिन साहू, मधु कुमार साहू, लोकेश्वर कुमार मोंगरे, राजेश मारकंडेय, योगेश कुमार निर्मलकर, निहारिका चन्द्राकर, मनीषा साहू, पुष्पा साहू, जितेन्द्र कुमार साहू द्वारा तैयार सामग्रियों का समावेश किया गया है। भारत साहू, शिक्षक खेमराज साहू व समन्वयक जागेश्वर सिन्हा के परामर्श व सहयोग से तैयार इस अभ्यास पुस्तिका का सम्पादन व डिजाईन उच्च वर्ग शिक्षक ओम नारायण शर्मा ने किया है।
चलाया जा रहा है अभियान
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते शालाएं बन्द होने के कारण शिक्षकों द्वारा ऑनलाईन या आफलाईन कक्षाओं के अलावा गुणवत्ता सुधार हेतु विभिन्न तरीके अपनाए जा रहे हैं, कई तरीके बेहद प्रभावशाली भी साबित हुए हैं। समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत ऐसे नवाचारों को अन्य शिक्षकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा अंतर्गत अभ्यास सामग्री निर्माण हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसके लिए जिला, विकासखण्ड, संकुल स्तर पर विशेषज्ञ शिक्षकों की विषयवार समिति गठित कर उसे प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का नाम दिया गया है, वर्तमान में सभी विकासखण्ड स्तर पर ये समितियां अभ्यास सामग्री निर्माण कार्य में जुटी हुई है। विमोचन के दौरान विकासखण्ड के समन्वयकों को अपने संकुल व स्कूल स्तर पर ऎसी अभ्यास सामग्री निर्माण कराने सम्बन्धी दिशा निर्देश दिया गया ।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com