Home गीदम RBI ऑल इंडिया क्विज का विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न

RBI ऑल इंडिया क्विज का विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न

RBI ऑल इंडिया क्विज का विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न

दंतेवाड़ा/गीदम :- RBI ऑल इंडिया क्विज 2023 विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गीदम में वित्तीय साक्षरता विषय पर लिखित परीक्षा आयोजित किया गया। यह आयोजन पढ़ाई के साथ साथ वित्तीय साक्षरता से विद्यालय में अध्ययन स्तर पर ज्ञान व जानकारी प्राप्त करना जरूरी तथा यह दैनिक जीवन में सहायता करती है।

दंतेवाड़ा जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर एवं सहायक संचालक अहिल्या ठाकुर ने क्वीज प्रतियोगिता का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों को प्रेरणा दिया। गीदम विकासखंड के 18 विद्यालयों के कक्षा 8वीं से कक्षा 10वीं में अध्ययनरत कुल 36 छात्र-छात्राओं सम्मिलित हुए।

असमय हुए बारिश व ओले से फसलों को पहुंचा नुकसान, प्रभावित किसानों से मिले संसदीय सचिव

RBI ऑल इंडिया क्विज का विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक

कार्यक्रम के आयोजक शिवराम बघेल, लीड बैंक मैनेजर, भारतीय स्टेट बैंक दंतेवाड़ा ने बताया कि वित्तीय साक्षरता से देश के आर्थिक व्यवस्था, विभिन्न संस्था, बैंक तथा बजट पर जागरूकता लिमती है। इस प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल करली जावंगा के हिमांशी शर्मा एवं उज्जवल सिंह ठाकुर ने प्रथम स्थान, शासकीय पोटा केबिन हाई स्कूल बांगापाल के विजय कुमार एवं नरेन्द्र हपका ने द्वितीय स्थान, आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल जावंगा के पप्पू भारद्वाज एवं आयुष जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विषय विशेषज्ञ अमुजुरी बिश्वनाथ एवं महेंद्र मांडवी ने परीक्षा उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन सुचारू रूप से किया।

विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम विजेता प्राप्त करने विजयी टीम जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

जिला स्तरीय के बाद राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गीदम प्राचार्य जितेंद्र यादव,

प्रभारी राजेन्द्र कुमार सहायक ग्रेड 3 दंतेवाड़ा, ओम प्रकाश साहू, गौतम ध्रुव एवं अन्य विद्यालयों के शिक्षक उपास्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द