Home देश बिरयानी के लिए सुबह 4 बजे से लगती है 1.5 किलोमीटर लम्बी...

बिरयानी के लिए सुबह 4 बजे से लगती है 1.5 किलोमीटर लम्बी लाइन-देखे वीडियो

एक दिन में एक हजार किलोग्राम से अधिक बिरयानी परोसते हैं.

साभार ANI

कर्नाटक बिरयानी खरीदने के लिए लोग होसकोटे में एक भोजनालय में लम्बी कतार लगी है बताया जाता है कि इस होटल की बिरयानी के लिए लोग अलसुबह से लाइन लगाना शुरू कर देते है और देखते देखते ही लाइन एक से डेढ़ किलोमीटर तक लग जाती है बताया जाता है कि भोजनालय सप्ताह में तीन दिन ही खुलता है.

पटना में अवैध तरीके से लाए जा रहे सोने की बड़ी खेप बरामद

 

 

लम्बी लाइन में खड़े एक ग्राहक कहता है कि मैं सुबह 4 बजे आया था, लेकिन मुझे 6:30 बजे मेरा ऑर्डर मिला, क्योंकि बिरयानी के लिए लगभग 1.5 किमी की लंबी कतार है। इस होटल का खाना बहुत स्वादिष्ट है यह इंतजार करने के लायक है। एक ग्राहक का कहना है कि पहले कभी नहीं देखा / सुना था कि बिरयानी के लिए 4.00 से “क्यू” है लोग

साभार ANI

 

यह जगह बिरयानी प्रेमियों के बीच काफी प्रसिद्ध है आनंद दम यह बिरयानी दूकान केवल सप्ताह में 3 दिन काम करता है बिरयानी होटल के मालिक का इस सम्बन्ध में कहना है कि हमने लगभग 22 साल पहले यह स्टाल खोला था। कोई भी आर्टिफिशियल मशाले का उपयोग हमारी बिरयानी में नहीं होता है। हम एक दिन में एक हजार किलोग्राम से अधिक बिरयानी परोसते हैं.

भारतीय वायुसेना ने खारडुंगला दर्रे, लेह में स्काईडाइव लैंडिंग की

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com