कर्नाटक बिरयानी खरीदने के लिए लोग होसकोटे में एक भोजनालय में लम्बी कतार लगी है बताया जाता है कि इस होटल की बिरयानी के लिए लोग अलसुबह से लाइन लगाना शुरू कर देते है और देखते देखते ही लाइन एक से डेढ़ किलोमीटर तक लग जाती है बताया जाता है कि भोजनालय सप्ताह में तीन दिन ही खुलता है.
#WATCH Karnataka: People queue up at an eatery in Hoskote to buy biryani.
A customer says, "I came here at 4 am, but got my order at 6:30 am, as there's a long queue of about 1.5 km for biryani. The food is too delicious, it's worth the wait." pic.twitter.com/ThiT3zmEM6
— ANI (@ANI) October 11, 2020
पटना में अवैध तरीके से लाए जा रहे सोने की बड़ी खेप बरामद
लम्बी लाइन में खड़े एक ग्राहक कहता है कि मैं सुबह 4 बजे आया था, लेकिन मुझे 6:30 बजे मेरा ऑर्डर मिला, क्योंकि बिरयानी के लिए लगभग 1.5 किमी की लंबी कतार है। इस होटल का खाना बहुत स्वादिष्ट है यह इंतजार करने के लायक है। एक ग्राहक का कहना है कि पहले कभी नहीं देखा / सुना था कि बिरयानी के लिए 4.00 से “क्यू” है लोग
यह जगह बिरयानी प्रेमियों के बीच काफी प्रसिद्ध है आनंद दम यह बिरयानी दूकान केवल सप्ताह में 3 दिन काम करता है बिरयानी होटल के मालिक का इस सम्बन्ध में कहना है कि हमने लगभग 22 साल पहले यह स्टाल खोला था। कोई भी आर्टिफिशियल मशाले का उपयोग हमारी बिरयानी में नहीं होता है। हम एक दिन में एक हजार किलोग्राम से अधिक बिरयानी परोसते हैं.
भारतीय वायुसेना ने खारडुंगला दर्रे, लेह में स्काईडाइव लैंडिंग की
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com