Home क्राइम बिरबिरा जंगल में हुई हत्या का खुलासा,तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

बिरबिरा जंगल में हुई हत्या का खुलासा,तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

आरोपी ने अपने साथियों के साथ षडयंत्रपूर्वक प्लान बनाकर घटना को दिया गया अंजाम।

बिरबिरा जंगल में हुई हत्या का खुलासा,तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

महासमुंद:-तुमगांव क्षेत्र में बिरबिरा जंगल में हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है ।  मृतक हीराधर पटेल की हत्या करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने घटना के 24 घन्टों के अन्दर अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाया है । उक्त हत्या मृतक के द्वारा अपनी बेटी की शादी आरोपी के साथ कराने से इंकार करने पर की गई । थाना तुमगांव में आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 103(1), 61(2), 238, 3(5) BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

गोविन्द पटेल निवासी मालीडीह थाना तुमगांव मे 18 दिसंबर को थाना तुमगांव में गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया कि  17 दिसम्बर को शाम करीबन 04.00 बजे से चाचा हिराधर पटेल(51) घर से बिना बताये कहीं गया है और अभी तक वापस नहीं आया है।

पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि हीराधर पटेल को गांव के मोहित पटेल के साथ देखा गया था कि पुलिस की टीम के द्वारा संदेही व्यक्ति से पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देकर पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया पर आरोपी पुलिस तहकीकात के आगे अंततः टुट गया ।

बिरबिरा जंगल में हुई हत्या का खुलासा,तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

उसने बताया कि अपने साथियों पंकज पाईक, मनोज निषाद के साथ घटना दिनाक को बिरबिरा के जंगल में बरहा मांस देने के बहाने बुलाकर अपने साथियों के साथ हथौडे से सिर में मारकर हत्या करना बताया और शव को जंगल में छुपा देना बताया ।

अब तक किसानों से 451951.8 टन धान खरीदा गया

अब तक किसानों से 451951.8 टन धान खरीदा गया

महासमुंद :-खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान सुचारू रूप से जारी है। नोडल अधिकारी अविनाश शर्मा ने बताया कि 19 दिसम्बर तक 182 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 84475 किसानों से 451951.8 टन धान खरीदा गया, जिसकी राशि 1033 करोड़ 48 लाख रुपए किसानों को वितरित की गई।

उन्होंने बताया कि जिले के उपार्जन केन्द्रों में एक करोड़ 61 लाख 52 हजार 951 बारदाना प्राप्त हुआ है। जिसमें 83 लाख 92 हजार 758 नया बारदाना है। 58 लाख 63 हजार 42 बारदाना मिलर से प्राप्त, 15 लाख 52 हजार 19 पीडीएस से प्राप्त तथा किसानों से 3 लाख 45 हजार 132 बारदाना प्राप्त हुआ है। एक करोड़ 17 लाख 84 हजार 552 बारदाने का उपयोग उपार्जन केन्द्रों में किया जा रहा है। अभी 43 लाख 68 हजार 399 बारदाना शेष है। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर तक कुल 31468.238 टन धान का परिवहन किया गया है।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़