भोपाल-खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सेज यूनिवर्सिटी में बिलियर्ड एवं स्नूकर चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने कहा कि बिलियर्ड एवं स्नूकर को एलिट खेलों की श्रेणी में माना जाता है परंतु मेरा मानना है कि हर खेल विधा को सीख कर, उपलब्धि हासिल कर उस खेल को एलिट श्रेणी मे में ला सकते हैं। बस अवसर को हाथ से जाने न दें। हमें हर खेल का सम्मान करना चाहिए। इस खेल में शारीरिक क्षमता का नहीं बल्कि खिलाडी की मेंटल स्ट्रेंथ और एकाग्रता पर ही जीत और हार निर्भर करती है।
म प्र कयाकिंग कैनोइंग अकादमी के खिलाड़ियों को मिली स्वर्णिम सफलता
88 वर्ष पूर्व 26 नवंबर 1933 को स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बापू पहुँचे थे बलौदाबाजार
सेज यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर साक्षी अग्रवाल ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है।
खेल से हमें एक टीम बनकर आगे बढ़ना और एकाग्र होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना सिखाती है।
इस अवसर पर बीएसएफआई के अध्यक्ष राजन किनुसारा, एमपीबीएस के अध्यक्ष भोलू मेहता तेज यूनिवर्सिटी के
कुलपति बी.के. जैन तथा वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियन एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षक अशोक शांडिल्य उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/