बिहार गया जिले के इलाकों में डकैती करने के आरोप में 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी गया के अनुसार पिछले 6 महीनों में, वजीरगंज, चंदौटी और अन्य क्षेत्रों में 9 डकैतियां की गईं। 4 डकैतियां पिछले महीने में ही हुईं। पुलिस द्वारा गैंग के 8 अपराधियों को लूट व चोरी के मोबाइल फोन व आभूषण को बरामद किया गया है।
मृत अवस्था में मिली तेंदुआ की मौत हुई बिजली करेंट लगने से
जिला सहकारी बैंक के किसानों, खाताधारक के लिए मोबाईल एटीएम वैन की सुविधा
जानकारी के मुताबिक़ पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें कई थानों की पुलिस व तकनीकी शाखा की टीम शामिल है। CCTV फुटेज, मोबाइल व टावर डंप के तकनीकों विश्लेषण के आधार पर 8 अपराधियों को धर दबोचा है।उनके पास से 8 मोबाइल फोन, 6 जोड़ा चांदी का पायल, 10 पीस बिछिया, 2 लोहे की रॉड को भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में दो-तीन लोगो का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है बिहार गया जिले में शेष अपराधियो का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गियों, चूजों व् अण्डों को किया गया नष्ट
पुलिस द्वारा पूछताछ में यह बात सामने आई है कि चोरी की घटना को अंजाम देने से
पहले लोकल लाइनर की मदद लेता है वंही 2-3 सफेदपोशों का भी नाम सामने आया है
जो इन अपराधियों को पालते थे। इन सफेदपोशों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/