Home देश भारतीय तटरक्षक के सुरक्षात्मक उपायों से कई लोगों की जान बची तूफान...

भारतीय तटरक्षक के सुरक्षात्मक उपायों से कई लोगों की जान बची तूफान ‘यास’ से

पूर्वी समुद्र तट और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह पर

भारतीय तटरक्षक के सुरक्षात्मक उपायों से कई लोगों की जान बची तूफान 'यास' से

दिल्ली-अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान ‘यास’26 मई को ओडीशा तट पर बालासोर से लगभग 20 किलोमीटर दक्षिण में टकराया था। भारतीय तटरक्षक द्वारा पूर्वी समुद्र तट और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह पर किए गए व्यापक पूर्व उपायों से जान-माल की रक्षा में सहायता प्राप्त हुई।

खल्लारी क्षेत्र के किसानों को धान फसल की क्षतिपूर्ति राशि भुगतान में हील-हवाला-नरेंद्र

समय रहते उठाए गए सुरक्षात्मक कदमों के रूप में भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने समुद्र में गई 265 मछली पकड़ने वाली नौकाओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की। इसके अलावा, जैसा कि सलाह दी गई है, ओडीशा और पश्चिम बंगाल तट पर लंगरगाह में जहाजों ने सुरक्षित आश्रय लिया था और सिंगल पॉइंट मूरिंग संचालन को निलंबित कर दिया गया था। किसी भी व्यापारिक जहाज़ से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

मछली पकड़ने वाली नाव से पांच मछुआरों को बचाया भारतीय तटरक्षक बल ने

भारतीय तटरक्षक के सुरक्षात्मक उपायों से कई लोगों की जान बची तूफान 'यास' से

आईसीजी की सभी तटवर्ती, पानी में स्थित और विमानन इकाइयां तूफान के बाद उत्पन्न होने वाले स्थिति की प्रतिक्रिया के स्वरूप उपायों के लिए पूर्वी समुद्र तट पर तत्परता की तैयारी की सर्वोच्च अवस्था में हैं। संभावित खोजबीन और बचाव अभियानों के लिए समुद्र में रणनीतिक रूप से तैनात तीन आईसीजी जहाज तट के करीब स्थितिजन्य आकलन करने के लिए ओडीशा और पश्चिम बंगाल तट के करीब पहुंच रहे हैं, साथ ही इस क्षेत्र की सफाई भी कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर आईसीजी ने सहायता के लिए दीघा और कोंतई में आपदा राहत टीमों (DRT) को तैनात किया है। भारतीय तटरक्षक के एयर कुशन वाहन ने भी पश्चिम बंगाल के नयाचरा में फंसे करीब 100 लोगों को बचाया। बचाव कार्य जारी है।

कैबिनेट सचिव ने चक्रवाती तूफान ‘यास’ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की

भारतीय तटरक्षक के सुरक्षात्मक उपायों से कई लोगों की जान बची तूफान 'यास' से

आईसीजी आपदा प्रतिक्रिया दल ने भी कोंताई में स्थानीय लोगों को निकालने में सहायता की। पश्चिम बंगाल और ओडीशा में फुलाई जा सकने वाली नावें, जीवन रक्षक पेटियां तथा जीवन रक्षक जैकेट के साथ अन्य आईसीजी आपदा राहत टीमें भी खड़ी हैं और राज्य प्राधिकारियों द्वारा उठाई गई आवश्यकता के अनुसार तैनात की जा रही हैं। फौरन तैनाती के लिए मेडिकल टीमों और एंबुलेंस को भी स्टैंडबाई पर रखा गया है।

कोरोना से डरिये,वैक्सीन से नहीं, डर भगायें, वैक्सीन लगायें – मोनिका साहू

समुद्र में नौकाओं, जहाजों, फिक्स्ड प्लेटफार्मों और अन्य परिसंपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य प्रशासन, स्थानीय प्राधिकरणों, बंदरगाहों, तेल रिग ऑपरेटरों, शिपिंग, मत्स्य पालन प्राधिकरणों, मछुआरा संघों तथा अन्य हितधारकों के साथ करीबी संपर्क एवं समन्वय बनाए रखा जा रहा है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/