Home Uncategorized PM आवास योजना के हितग्राहियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन SDM को...

PM आवास योजना के हितग्राहियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन SDM को सौपा

आवास अधूरा है या तो हितग्राही किराए के मकान में या तंबू में रहकर गुजर-बसर कर रहे हैं The housing is incomplete, either the beneficiaries are living in a rented house or living in a tent.

#PM आवास योजना के हितग्राहियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन SDM को सौपा

बागबाहरा-PM आवास योजना के हितग्राहियों के किश्त की राशि नही मिलने पर हितग्राहियों के द्वारा जिला पंचायत सदस्य अलका चंद्राकर के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम SDM को ज्ञापन सौपा है।

जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा के अलका चंद्राकर ने बताया कि बागबाहरा नगर के वार्ड क्रमांक 02 04 08 10 15 में PM आवास योजना के हितग्राहियों का आवास स्वीकृत है,उन्होंने कच्चे मकानों को तोड़ कर आवास निर्माण प्रारंभ किए एक ही किस्त की राशि प्राप्त हुई जिसके कारण आवास अधूरा है या तो हितग्राही किराए के मकान में या तंबू में रहकर गुजर-बसर कर रहे हैं ।

PM आवास योजना (शहरी) में अब 1 करोड़ से अधिक बनेगे मकान,मिली मंजूरी

PM आवास योजना के हितग्राहियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन SDM को  सौपा

महेश राजा की लघुकथा भूख और मूड के अलावा अन्य कथाऐ

कई ऐसे परिवार हैं जिनका आवास स्वीकृत है किंतु कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है केंद्र द्वारा अपनी केंद्रांश राशि देने के बावजूद राज्य सरकार अपने हिस्से की राशि आर्थिक दिवालियापन के कारण जमा नहीं कर पा रही है इसलिए हितग्राही को किस्त नहीं मिल पा रहा है,जिसके कारण आवास निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ गत वर्ष के राज्य की भूपेश सरकार द्वारा अपनी हिस्से की राशि के अभाव में केंद्र ने वापस ले लिया। इससे राज्य सरकार की नाकामी के कारण लगभग 8 परिवार के छत के मकान से वंचित हो गए ।

कृष्ण जन्मोत्सव में दादाबाड़ा आज बन गया गोकुल नगरी झूम झूम कर नाचने लगे श्रद्धालु

वार्ड क्रमांक 2 में बड़े झाड़ के जंगल के कारण एक भी आवास स्वीकृत नहीं हुआ है जबकि वास्तविकता यह है कि वहां पूरी कॉलोनी बसी हुई है शासकीय निर्माण कार्य पानी टंकी आंगनबाड़ी भवन सीसी रोड पाइपलाइन नाली निर्माण कार्य हो चुके हैं । झलप चौक से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालकर राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही के लिए निवेदन किया । इस अवसर पर नरेश चंद्राकर प्रेम साहू मंडल अध्यक्ष मोगेश चंद्राकर पार्षद संजय मालवे किशोर डहरवाल मोहन सागर नितेश पांडे सहित वार्ड वासी महिला पुरुष उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द