Home छत्तीसगढ़ बेमौसम बारिश से हुए फसल नुकसान का मिले मुआवजा : जुगनू

बेमौसम बारिश से हुए फसल नुकसान का मिले मुआवजा : जुगनू

बेमौसम बारिश से हुए फसल नुकसान का मिले मुआवजा : जुगनू

महासमुंद :- बेमौसम बारिश से हुए फसल नुकसान के लिए किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए । छत्तीसगढ़ में रबी फसल धान बोए किसानों के सामने बेमौसम हुए बारिश आफत बनकर टूट पड़ी है।

ज़ब से रबी फसल धान की कटाई शुरू हुई है तब से लेकर आज तक हर एक दिन में हों रही बारिश से किसानों का फसल नुकसान हो रहा है. लेकिन राजस्व प्रशासन का अमला अभी तक किसानों के खेत व खलिहान में नुकसानी का आकलन करने अभी तक नहीं पहुचे हैँ जिससे किसानों को प्राकृतिक आपदा राहत मिल सके.

बेमौसम बारिश से हुए फसल नुकसान का मिले मुआवजा : जुगनू

उक्त आशय की मांग करते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं किसान नेता जागेश्वर जुगनू चंद्राकर ने कहा कि किसानों को खेतोँ की फसल काटने, सुखाने से लेकर भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. खेत गिला होने के कारण चैन हार्वेस्टर से कटाई करना पड़ रहा है जो सामान्य कटाई से डेढ़ गुना लागत लग रही है ।

वही खलिहान में सुखाए फसल पानी में भींग जाने से अंकुर आने से नुकसान हों रही है जिससे किसानों को उनका लागत भी वसूली नहीं हो पर रही है जिससे किसान कर्ज से लद जा रहे हैँ अन्नदाता किसानों को आर्थिक मानसिक पीड़ा से निकालने किसानों के फसल नुकसान का आंकलन कर किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए.

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का प्रवास 05 जून को

महासमुंद :- छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक 05 जून को महासमुंद प्रवास पर रहेंगे। प्रोटोकॉल से मिली जानकारी अनुसार डॉ. किरणमयी नायक प्रातः 09 बजे रायपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10ः00 बजे महासमुंद विश्राम गृह पहुंचेंगे। तत्पश्चात दोपहर 12ः00 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में महासमुंद जिला से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। सुनवाई पश्चात वे शाम 06ः00 बजे रायपुर मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU