Home छत्तीसगढ़ बसना में SIR अभियान की बैठक, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने मतदाता...

बसना में SIR अभियान की बैठक, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने मतदाता सूची सुधार पर दिया जोर

विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने युवाओं से नाम जुड़वाने की अपील की,कहा-कोई पात्र मतदाता न छूटे

बसना में SIR अभियान की बैठक ली विधायक अग्रवाल ने

बसना। निर्वाचन नामावली को सुदृढ़ बनाने और मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बसना में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधायक डॉ. संपत अग्रवाल शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची की त्रुटियां दूर करना और नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ना रहा।

विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि SIR अभियान लोकतंत्र को मजबूत करने का माध्यम है। निष्पक्ष चुनाव के लिए शुद्ध और अद्यतन मतदाता सूची आवश्यक है। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं का नाम अनिवार्य रूप से जोड़ने और घर-घर सर्वे कर किसी भी पात्र मतदाता को न छोड़ने के निर्देश दिए।

बसना में SIR अभियान की बैठक ली विधायक अग्रवाल ने

उन्होंने मृत अथवा स्थानांतरित व्यक्तियों के नाम हटाने तथा नाम, उम्र और पते की गलतियां सुधारने पर भी जोर दिया। साथ ही जनप्रतिनिधियों से मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने की अपील की।

बैठक में ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी गईं और उनके समाधान के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, BLO, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

 आपके लिए /छत्तीसगढ़