Home खास खबर बसना में आधुनिक सेंट्रल लाइब्रेरी की मंजूरी, शिक्षा क्षेत्र को मिलेगा नया...

बसना में आधुनिक सेंट्रल लाइब्रेरी की मंजूरी, शिक्षा क्षेत्र को मिलेगा नया आयाम:-विधायक डॉ. अग्रवाल

बसना में आधुनिक सेंट्रल लाइब्रेरी की मंजूरी, शिक्षा क्षेत्र को मिलेगा नया आयाम

रायपुर। बसना विधानसभा क्षेत्र में विकास को नई दिशा देते हुए एक अहम योजना को हरी झंडी मिली है। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की अनुशंसा पर बसना में अत्याधुनिक सेंट्रल लाइब्रेरी और रीडिंग जोन के निर्माण हेतु 441.49 लाख रुपये (करीब 4.41 करोड़ रुपये) की राशि स्वीकृत की है। इस निर्णय पर विधायक डॉ. अग्रवाल ने उप मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए इसे जनकल्याण की दृष्टि से एक बड़ा कदम बताया है।

डॉ. संपत अग्रवाल ने जानकारी दी कि उप मुख्यमंत्री ने उन्हें एक पत्र भेजकर इस परियोजना की स्वीकृति से अवगत कराया। उन्होंने इसे बसना क्षेत्र के नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी और वर्षों से लंबित मांग की पूर्ति कहा।

विधायक के अनुसार, इस निधि से नगर पंचायत बसना में 250 लोगों की क्षमता वाला एक भव्य पुस्तकालय व रीडिंग ज़ोन निर्मित होगा। यह सुविधा छात्रों, शोधार्थियों और ज्ञान के इच्छुक नागरिकों के लिए एक उत्कृष्ट अध्ययन स्थल सिद्ध होगी। इससे क्षेत्र में शैक्षिक वातावरण को नई ऊर्जा मिलेगी।

बसना में आधुनिक सेंट्रल लाइब्रेरी की मंजूरी, शिक्षा क्षेत्र को मिलेगा नया आयाम

उप मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में विधायक से अपील की है कि वे इस परियोजना को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करवाएं। साथ ही, संबंधित विभागों को निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जनता को इस परियोजना की जानकारी दी जाएगी ताकि वे इसकी प्रक्रिया में भागीदारी कर सकें। उन्होंने पारदर्शिता और जनभागीदारी को प्राथमिकता देने की बात दोहराई।

इस योजना को लेकर डॉ. अग्रवाल ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बसना क्षेत्र के युवाओं को सशक्त बनाएगा और शैक्षिक उन्नयन के नए द्वार खोलेगा। उन्होंने उप मुख्यमंत्री का पुनः आभार व्यक्त किया और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अपने संकल्प को दोहराया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659