महासमुंद:-विकासखंड के ग्राम बनपचरी में कलेक्टर विनय लंगेह ने विभिन्न सरकारी योजनाओं और संस्थागत कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय विद्यालयों, इंजेक्शन वेल और प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों की समीक्षा की।
गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में निरीक्षण के समय कलेक्टर ने पोषण आहार की गुणवत्ता, बच्चों की उपस्थिति, साफ-सफाई, टीकाकरण और अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि बच्चों को समय पर पौष्टिक और गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाए तथा गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से पूरक पोषण आहार वितरित किया जाए। उन्होंने कुपोषित बच्चों की जानकारी और केंद्र में भोजन की स्थिति पर भी विशेष ध्यान दिया।
इसके बाद कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक और हायर सेकेंडरी स्कूल का भ्रमण कर शिक्षण गतिविधियों की स्थिति परखने के लिए कक्षाओं में जाकर छात्रों से संवाद किया। उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों की संख्या, शिक्षण संसाधनों और अधोसंरचना की स्थिति की समीक्षा की। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने मोबाइल के सीमित उपयोग की सलाह दी और शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि मजबूत नींव ही भविष्य की सफलता की गारंटी है।
बनपचरी में विभिन्न सरकारी योजनाओं व संस्थागत कार्यों का निरीक्षण
प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत बन रहे घरों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्माण गुणवत्ता और सुविधाओं की उपलब्धता की जांच की तथा अधूरे निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को सेंट्रिंग प्लेट व्यवसाय से जोड़ने के लिए कहा।
इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने गांव में जनभागीदारी से निर्मित जल संरक्षण के लिए बनाए गए इंजेक्शन वेल का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों को पानी बचाने के सरल उपाय अपनाने की सलाह दी, जैसे – अपने घरों में सोख्ता गड्ढा बनाना और बंद बोरवेल को रिचार्ज वेल के रूप में उपयोग करना।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, जनपद सीईओ बी.एस. मांडवी, ग्राम सरपंच और अन्य स्थानीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फील्ड में नियमित भ्रमण करते रहें और योजनाओं की प्रगति पर नजर बनाए रखें। उन्होंने ग्रामीणों से भी संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659