बलौदाबाजार-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बाबा गुरु घासीदास Baba Guru Ghasidas की जन्मभूमि एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में आयोजित गुरुदर्शन मेला में शामिल हुए। उन्होंने गुरु गद्दी एवं जैतखाम की पूजा-अर्चना कर नमन किया और छत्तीसगढ़वासियों की खुशहाली और तरक्की के लिए कामना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गिरौदपुरी giroudpuri मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष और गुरु गद्दीनशीन विजय गुरु से भी गुरु निवास में मुलाकात की और उनका भी आशीर्वाद लिया।
महिलाएं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर आगे बढ़ रही है – मंत्री भेड़िया
मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने इस अवसर पर मंदिर में स्थापित जैतखाम में सफेद पालो चढ़ाया। तीन दिवसीय गुरुदर्शन मेले का आज पहला दिन है। यह मेला 09 मार्च तक चलेगा। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, कलेक्टर डोमन सिंह, एसपी दीपक झा सहित बड़ी संख्या में राजमहंत, संत और श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
गिरौदपुरी धाम में मेला का आयोजन होगा 7 से 9 मार्च तक
मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के साथ खिंचावाई फोटो-
बाबा गुरु घासीदास Baba Guru Ghasidas की जन्मभूमि एवं तपोभूमि गिरौदपुरी giroudpuri धाम में आयोजित गुरुदर्शन मेला में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मेले में आए श्रद्धालुओं से आत्मीयता से मिले, उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के साथ जमीन पर बैठकर फोटो भी खिंचवाई।
मुख्यमंत्री का किया गया स्वागत
गुरुदर्शन मेला गिरौदपुरी giroudpuri में पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्थानीय हैलीपैड पहुँचने पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। हैलीपेड में,कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर सहित राजमहन्त,महंत, कलेक्टर डोमन सिंह पुलिस अधीक्षक दीपक झा,डीएफओ के आर बढई,अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ चन्द्रदेव राय भी उपस्थित रहे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/