Home छत्तीसगढ़ अवैध शराब बिक्री परिवहन एवं तस्करी रोकने अधिकारियों के नम्बर जारी

अवैध शराब बिक्री परिवहन एवं तस्करी रोकने अधिकारियों के नम्बर जारी

430610_300666
फ़ाइल् फोटो

महासमुंद-जिले में आबकारी विभाग के कार्यपालिक संयुक्त टीम द्वारा सघन एवं पतासाजी करते हुए आबकारी अपराधियों के विरूद्ध निरंतर प्रकरण कायम किए जा रहे है तथा आबकारी अधिनियम 1915 के तहत आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारियों के दूरभाष नम्बर सार्वजनिक किया गया है।

वन्यप्राणी चीतल के अवशेष बरामद पांच आरोपी गिरफ्तार वन विभाग ने की कार्यवाही

इनमें आबकारी नियंत्रण कक्ष महासमुन्द के टेलीफोन नम्बर 07723-223317, जिला आबकारी अधिकारी महासमुन्द 87675-00010, आबकारी उपनिरीक्षक, वृत्त महासमुंद शहर 82259-17273, आबकारी उपनिरीक्षक, वृत्त महासमुन्द आंतरिक 97520-16786,

आबकारी उपनिरीक्षक, वृत्त बागबाहरा 96173-27999,

आबकारी उपनिरीक्षक, वृत्त पिथौरा 98936-15162,

आबकारी उपनिरीक्षक, वृत्त बसना 90091-99557 एवं

आबकारी उपनिरीक्षक, वृत्त सरायपाली के दूरभाष नम्बर 78798-51575 शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना या शिकायत पर आबकारी विभाग, महासमुन्द द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी तथा सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

हमसे जुड़े :