महासमुंद:-अवैध रेत परिवहन मामले मे 06 हाईवा व एक चैन माउंटेन मशीन को राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा जप्त किया गया है । जप्त चैन माउंटेन मशीन को ग्राम पंचायत लहंगर के उपसरपंच की बाड़ी में सील बंद कर कोटवार के सुपुर्द किया गया। कार्रवाई के दौरान जप्त हाईवा को थाना तुमगांव के सुपुर्द अभिरक्षा में दिया गया।
रेत अवैध परिवहन करते 06 हाईवा व एक चैन माउंटेन मशीन जप्त
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर सतत कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में संयुक्त दल द्वारा ग्राम मोहकम में रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत पर गुरुवार की सुबह औचक जांच किया गया। जांच दल द्वारा उत्खनन करते मशीन को घेर कर जप्त किया गया।
पिथौरा मे हुई साइबर ठगी का हुआ खुलासा,ईलाज का बहाना बनाकर किया था ठगी
मोहकम घाट में अवैध रेत उत्खनन के लिए बनाए गए रैंप को गहरा कर तोड़ा गया। कार्यवाही के दौरान रेत का अवैध परिवहन करते 06 हाईवा एवं एक नग चैन माउंटेन मशीन को जप्त किया गया। जप्त चैन माउंटेन मशीन को ग्राम पंचायत लहंगर के उपसरपंच की बाड़ी में सील बंद कर कोटवार के सुपुर्द किया गया। कार्रवाई के दौरान जप्त हाईवा को थाना तुमगांव के सुपुर्द अभिरक्षा में दिया गया। कार्यवाही मे नायब तहसीलदार महासमुंद, सहायक खनिज अधिकारी एवं खनिज विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम शामिल थे।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/