बलौदाबाजार-भाटापारा नगर एवं आस-पास अवैध प्लाटिंग करने वाले तीन विकासकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया है। नगर एवं ग्राम निवेश के सहायक संचालक बी.एल.बांधे ने यह नोटिस जारी की है। अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिलने पर नगर एवं ग्राम निवेश के अधिकारियों द्वारा मौके का स्थल निरीक्षण किया गया ।
भारत में प्रति मिलियन आबादी पर मृतकों की संख्या कम होकर 88 हुई
देना होगा नोटिस का जवाब
निरीक्षण में पाया गया कि भाटापारा स्थित भूमि खसरा नम्बर 73/1 में अमरनाथ गुप्ता के द्वारा एवं खसरा नम्बर 55/34 में सुदामा बत्रा के द्वारा सीसी रोड निर्माण कर अवैध प्लाटिंग किया गया है। ग्राम अवरेठी में महाबल बघेल द्वारा खसरा नम्बर 102 के हिस्से पर अवैध प्लाटिंग किया गया है। तीनों विकासकर्ताओं को जारी नोटिस का जवाब 15 दिवस के भीतर मांगा गया है। संबंधित विकासकर्ता प्रकाशित खबर को सूचना मानकर जवाब देना सुनिश्चित करें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जायेगी।
टीपी की आड़ में लकड़ी का अवैध कारोबार कर रहे सॉ मिल को किया गया सील
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com