चुनाव आयोग द्वारा आज शाम 4:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस लेकर देश के 5 राज्य असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान कर दिया है। इन सभी राज्यों में मतगणना 2 मई को होगी ।
‘अपराजिता’ का माशर्ल आर्ट्स का प्रशिक्षण 8 मार्च अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा
पश्चिम बंगाल में 8 चरण में चुनाव होगे 27 मार्च को मतदान का पहला चरण, 1 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान, 6 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान, 10 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान, 17 अप्रैल को पांचवें चरण का मतदान, 6 अप्रैल को छठे चरण का मतदान, सातवें चरण का मतदान होगा। अप्रैल 26, अंतिम चरण का मतदान-अप्रैल 29 को होगा । पश्चिम बंगाल में विधानसभा की अवधि, सीटें 294, एससी -68, एसटी -16 सीट है।
बाढ़ में फंसे लोगो को बचाकर एनडीआरएफ ने किया सफल मॉकड्रिल
3 चरणों में होने वाले असम विधानसभा चुनाव- प्रथम चरण का मतदान- 27 मार्च, दूसरे चरण का मतदान-प्रथम अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान -6 अप्रैल; मतगणना की तारीख 2 मई तय की गई है। विधानसभा सीटों 126, एससी -8, एसटी -16 सीट है।
दुर्लभ सर्जरी कार्टिलेज प्रत्यारोपण करने वाले डॉक्टरों टीम को मिली बधाई
विधानसभा चुनाव-केरला में 6 अप्रैल को चुनाव सम्पन्न होगी । वही 2 मई को मतगणना होगी । केरल विधानसभा में सीटें -140, एससी 14, एसटी -2 सीट है । 6 अप्रैल को एक ही चरण में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होगे ।
वही 2 मई को मतगणना होगी तमिलनाडु में सीटों की संख्या 234 है ।
खुशी ने अंतर्राष्ट्रीय खेल में उपस्थिति दर्ज कराई, MP राज्य फेंसिंग अकादमी की खिलाड़ी
पुडुचेरी में 6 अप्रैल को चुनाव होगे वही 2 मई को मतगणना होगी।
केंद्रशासित प्रदेश पुदुचेरी की 30 सीट के लिए चुनाव कराये जायेंगे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/