Mahasamund;- संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर Vinod Chandrakar ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक महासमुन्द के खाताधारक किसानों के लिए तीनों काउंटरों से लेनदेन की व्यवस्था कराई। साथ ही यहां किसानों के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।
भगवान राम के ननिहाल को हजारों दीयों से रोशन किया राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने
राजीव किसान न्याय योजना Rajiv Kisan Nyay Yojana की तीसरी किस्त की राशि के रूप में किसानों के खातों में पहुंची राशि को खातों से निकालने जिला सहकारी बैंक में किसानों की भीड़ लगी हुई है। जिला सहकारी बैंक में किसानों की ऐसी भीड़ लगी हुई है कि वहां पांव रखने की जगह नहीं है। सडक़ के दोनों किनारे वाहनों की कतार लग रही है। रकम निकालने सुबह बैंक खुलने से पूर्व ही किसानों की भीड़ बैंक पहुंच रही है। लेकिन किसानों को भुगतान में काफी परेशानी हो रही है।
बालूशाही व पेड़ा को किया गया नष्ट मेडिकल स्टोर्स सहित मिठाई दुकानों में दबिश
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक महासमुंद में किसानों ने भुगतान को लेकर हो रही परेशानियों को संसदीय सचिव को अवगत कराया। जिस पर वे बैंक पहुंचकर किसानों से चर्चा की। किसानों ने संसदीय सचिव को बताया कि खाताधारकों को भुगतान में काफी विलंब किया जा रहा है। एक ही काउंटर से लेनदेन किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं है। वहीं काफी समय तक किसानों को यहां रूकना पड़ रहा है। पेयजल की भी माकूल व्यवस्था नहीं है। जिस पर संसदीय सचिव ने बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही तीनों काउंटरों से लेनदेन शुरू कर राहत पहुंचाने निर्देश दिए।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/