Home छत्तीसगढ़ अरण्ड में श्रीमद् भागवत कथा 30 मार्च से

अरण्ड में श्रीमद् भागवत कथा 30 मार्च से

अरण्ड में श्रीमद् भागवत कथा 30 मार्च से

महासमुंद। ग्राम अरण्ड (मोहंदी) में 30 मार्च दिन रविवार से 5 अप्रैल शनिवार तक सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें कथा वाचक पं. डिगेश्वर प्रसाद तिवारी ग्राम बी.के.बाहरा (खल्लारी) द्वारा अमृतमयी भागवत कथा का श्रवण भक्तों को कराया जाएगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।

प्रथम दिवस 30 मार्च को कलश यात्रा निकाली जाएगी। गाैरी पूजन पश्चात गाेकरर्ण कथा का वाचन होगा। 31 मार्च को बारह अवतार, कविल अवतार कथा, 1 अप्रैल को सती चरित्र, शिव-पार्वती विवाह कथा, 2 अप्रैल को ध्रुव चरित्र, नरसिंह अवतार कथा, 3 अप्रैल को वामन अवतार, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कथा होगा

अरण्ड में श्रीमद् भागवत कथा 30 मार्च से

इसी तरह 4 अप्रैल को दही लूट, रासलीला, रूकमणी विवाह कथा तथा 5 अप्रैल को सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष कथा, तुलसी वर्षा, शहस्त्रधारा स्नान, पूर्णाहुति पश्चात शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजनकर्ता लक्ष्मीराम – देवकी साहू, अशोक – रेखा साहू परिवार द्वारा भक्तों को कथा में सम्मिलित होने आग्रह किया गया है।

लाइन काटने के बाद उपभोक्ताओं ने जमा किए रुपए

लाइन काटने के बाद उपभोक्ताओं ने जमा किए रुपए

महासमुन्द। विद्युत विभाग ने बकाया बिलों की वसूलघ के लिए लाइन काटने की कार्रवाई तेज कर दी है। इसी सिलसिले में वीबीएस कंवर अधीक्षण अभियंता, महासमुंद(वृत्त) के निर्देशन में टीम गठित कर राजस्व वसूली हेतु महासमुंद संभाग के कार्यपालन अभियंता पीआर वर्मा के नेतृत्व में महासमुंद शहर के अंतर्गत दिनांक 29 मार्च को बिजली बिल हेतु लंबित बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं का सामूहिक रूप से लाइन विच्छेदन किया गया है।

जिसमें कुल बकाया राशि रुपऐ 7 लाख 37 हजार वाले 71 उपभोक्ताओं का बिजली बिल हेतु लाइन विच्छेदन किया गया। जिसमें नारायन चंद्राकर, नीलकंठ साहू, सीताराम यादव, शालिक राम, कंचन गुप्ता और सावित्री निषाद एवं अन्य उपभोक्ताओं का लाइन विच्छेदन किया गया। विच्छेदन उपरांत 29 उपभोक्ताओं का कुल राशि 3 लाख 14 हजार 350 रुपए भुगतान प्राप्त हुआ है। राजस्व वसूली की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। लाइन विच्छेदित उपभोक्ताओं द्वारा यदि अनाधिकृत लाइन जोड़ी जाती है तो विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 के तहत कार्रवाई किया जाएगा ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU