Bhopal:-शासन द्वारा चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान में खरगोन Khargon जिले में बड़ी कार्यवाही की गई है। प्रशासन द्वारा जिले के औद्योगिक क्षेत्र निमरानी की दुग्ध उत्पादन इण्डस्ट्री मॉडर्न डेयरी पर छापामार कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में सल्फ्यूरिक एवं नाइट्रिक एसिड जब्त किया गया, जो बिना लायसेंस के उपयोग किया जा रहा था।
खाद्य पदार्थों में मिलावट के मामले में अबतक 396 के खिलाफ एफआईआर-MP
मिलावट से मुक्ति अभियान में राजस्व, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और श्रम विभाग के संयुक्त दल द्वारा की गई इस कार्यवाही में 2100 किलो सल्फ्यूरिक एवं 1400 किलो नाइट्रिक एसिड बरामद हुआ। इनका उपयोग वॉशिंग में करना बताया गया, परंतु लायसेंस प्राप्त नहीं हुआ। इण्डस्ट्री से 650 किलो मिल्क पाउडर भी बरामद किया गया।
चांदी के अवैध तस्करी के मामले में पुलिस की एक बडी कार्यवाही
जाँच दल द्वारा इण्डस्ट्री से कुल 9 सेम्पल्स लिये गये, जिनमें 4 मिल्क पाउडर, 3 घी और एक-एक दूध और बटर के थे। साथ ही घरेलू सिलेण्डर तथा यूरिया भी जब्त किया गया। परिसर से 127 एसिड के खाली केन एवं 19 किलो अन्य संदेहास्पद सामग्री जब्त की गई।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/