बागबाहरा-महासमुंद जिला के तीन स्थानों पर नए अंग्रेजी प्रीमियम शराब दुकान खोलने का शासन के निर्णय का विरोध स्वरूप अलका चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा सहित पांचों मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व SDM को ज्ञापन सौंपा है।
महासमुंद जिला के बागबाहरा, महासमुंद व् सरायपाली में नए प्रीमियम अंग्रेजी शराब दुकान नगर के मुख्य मार्ग में प्रस्तावित है जिसका भाजपा महिला मोर्चा विरोध करती है यदि दुकान खोली जाती है तो दुकान के सामने पंडाल लगाकर धरना प्रदर्शन दुकान को बंद करने के लिए आंदोलन किया जाएगा।
सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन NHपर शराब दुकान खोलने पर आमादा है-प्रकाश
गंगाजल की झूठी कसम खाकर शराबबंदी की बात करने वाली लबरा कांग्रेस सरकार गांव-गांव में अवैध दारू सेंटर चला रही है और इससे जी नहीं भरा तो नगरों में नए अंग्रेजी शराब दुकान खोलने जा रही है यह कांग्रेस सरकार के चाल चरित्र चेहरा को दर्शाता है। तेंदू कोना ग्राम की घटना प्रशासनिक अक्षमता का परिणाम है आर्थिक रूप से दिवालिया कर्ज में डूबी सरकार के पास शराब बेचकर राजस्व कमाना प्रमुख उद्देश्य हो गया उन्हें यहां के महिलाओं बच्चों की चिंता नहीं है ।
विशेष उड़ान ऑपरेशन गंगा के जरिए अब तक करीब 10 हजार लोग पहुचे भारत युक्रेन से
ज्ञापन सौंपने वाले में प्रमुख रूप से मुख्य उकिया शंकर तांडी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहू हेमा साहू पांचो महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष गण डिंपल ध्रुव, उमा सोनी, सूशी कांति पटेल, जीवनी साहू ,कल्पना सिन्हा, सरपंच चमेली साहू, उपसरपंच पिंकी चंद्राकर, भारती साहू ,ममता सोनवानी, प्रेम भाई ,तुलसी यादव ,नरेश चंद्राकर भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य पीलेश्वर पटेल मंडल अध्यक्ष देवानंद शर्मा नारायण तांडी युवा मोर्चा अध्यक्ष नितेश पांडे महामंत्री राकेश चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे-9993596815