Mahasamund:- संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर Vinod Chandrakar ने कहा कि मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना से श्रमिक परिवारों की बेटियां सशक्त बन रही है। जिले में इस योजना के तहत श्रमिक परिवारों की बेटियों के खाते में करीब डेढ़ करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई है।
संसदीय सचिवने श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के श्रम विभाग के अंतर्गत सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित मुख्मंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का उद्देश्य बेटियों को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार तथा उनके विवाह के लिए सहयोग राशि प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना: श्रमिक की पुत्री की आयु अब 21 वर्ष-
योजना में पात्र श्रमिक परिवार की प्रथम दो अविवाहित बेटियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए 20-20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है। इस योजना से श्रमिक परिवार की बेटियां लाभान्वित हो रही हैं।
मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत महासमुंद ब्लॉक में 424, बागबाहरा ब्लॉक में 179, पिथौरा ब्लॉक में 61, बसना ब्लॉक में 42 व सराईपाली ब्लॉक में 40 हितग्राहियों को लाभ मिला। इस योजना के तहत कुल 746 हितग्राहियों के खाते में एक करोड़ 49 लाख 20 हजार रूपए की राशि हस्तांतरित की गई है। इसी तरह मुुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत महासमुंद ब्लाक में 137, बागबाहरा ब्लाक में 90, पिथौरा ब्लाक में 26, बसना ब्लाक में 25 व सराईपाली ब्लॉक में 50 हितग्राही लाभान्वित हुए।
जिले के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिली एक और बड़ी सौगात
मिनी माता महतारी जतन योजना के तहत महासमुंद में 1038, बागबाहरा में 394, पिथौरा में 171, बसना में 40 व सराईपाली ब्लॉक में 69 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना से महासमुंद ब्लॉक में 5868 हितग्राही, बागबाहरा ब्लॉक में 1680, पिथौरा ब्लॉक में 703, बसना ब्लॉक में 626 व सराईपाली ब्लॉक में 837 हितग्राही लाभान्वित हुए। उन्होंने लोगों से शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया है।