Home Uncategorized जिले के सभी स्थायी एवं अस्थाई दुकानें रविवार सहित रात्रि 8.00 बजे...

जिले के सभी स्थायी एवं अस्थाई दुकानें रविवार सहित रात्रि 8.00 बजे तक खुलेगे

जिले के सभी स्थायी एवं अस्थाई दुकानें रविवार सहित रात्रि 8.00 बजे तक खुलेगे

महासमुंद-पूरे छत्तीसगढ़ सहित महासमुंद ज़िले में भी अब कोरोना संक्रमण की गति धीमी होती जा रही है। कोरोना में लगातार कमी को देखते हुए जिला महासमुन्द में आम जनता के आवागमन एवं अन्य सार्वजनिक गतिविधियों पर आगामी आदेश तक जिले के स्थायी एवं अस्थायी दुकानें अपने प्रचलित समय से रात्रि 8.00 बजे तक खोलने का नया आदेश जारी कर दिया है।

कलेक्टर डोमन सिंह की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की स्थायी एवं अस्थायी दुकानें, शॉपिंग मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सुपर मार्केट, सुपर बाजार, फल एवं सब्जी मंडी, बाजार, अनाज मंडी, शो-रूम, क्लब, मदिरा दुकानें, ठेला, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पॉ, पार्क व जिम इत्यादि रविवार सहित सभी दिवस में उनके प्रचलित समय से रात्रि 08.00 बजे तक खोले जा सकेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है ।

लग्जरी कार के साथ 07 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिले के सभी स्थायी एवं अस्थाई दुकानें रविवार सहित रात्रि 8.00 बजे तक खुलेगे

 घोड़ारी व बेलसोण्डा टीकाकरण केंद्रों का जायज़ा

महासमुंद-जिले में कोरोना से निपटने के लिए रणनीति के तहत वैक्सीनेशन का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। पूरे ज़िले में कोविड टीकाकरण की प्रतिदिन कार्य योजना बना कर काम किया जा रहा है। अभी 18 से साल से ऊपर के सभी पात्र हितग्राहियों को टीका लगाया जा रहा है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्लान अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रथम एवं दूसरी डोज लगायी जा रही है। कलेक्टर सिंह प्रतिदिन ज़िले के टीकाकरण प्रगति की जानकारी प्रति घंटे ले रहे है। गांव में मोबिलाइजेशन के लिए प्रचार-प्रसार, मुनादी आदि की जा रही है।

बोलेरो वाहन के छत में चेंबर बनाकर गांजा ले जाते हुए 02 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

जिले के सभी स्थायी एवं अस्थाई दुकानें रविवार सहित रात्रि 8.00 बजे तक खुलेगे

कलेक्टर ने आज बारिश के बीच जिला मुख्यालय महासमुंद के नजदीकी गांव घोड़ारी एवं बेलसोण्डा के टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे। वहाँ किए जा रहे टीकाकरण की जानकारी स्वास्थ्य अमलों से ली। उन्होंनें केन्द्र पर टीकाकरण कराने आए लोगों से चर्चा भी की। कलेक्टर सिंह ने कहा कि हम सभी लोगों को शासन द्वारा निःशुल्क में कोविड 19 का वैक्सीन लगाया जा रहा है।

खाद-दवाई दुकानों में गड़बड़ी पाए जाने पर दो दुकानदारों को थमाई गई नोटिस

यह वैक्सीन कोविड 19 जैसे गंभीर वायरस के महामारी से निपटने में कारगर है। जितना जल्दी हम वैक्सीन कराएंगें, तो हमें कोरोना के संक्रमण से लड़ने में काफी मदद मिलेगी और हम अपने घर-परिवार, आस-पड़ोस एवं गांव को सुरक्षित रख पाएंगें। आप सभी लोग जानतें है कि इस महामारी ने पूरे विश्व में लाखों लोगों को चपेट में लिया था और हजारोंं लोगों की इस महामारी के कारण अकाल मृत्यु भी हुई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/