कुणाल राठी-रायपुर
रायपुर 21 सितंबर 2020-अक्षर फाउंडेशन व द विस्तार फाउंडेशन के सामूहिक सहयोग से कोविड रिलीफ केयर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम की शुरुवात राजधानी रायपुर से की गईं थी। रायपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों बस्तियों, कॉलोनियों में जाकर खाद्य समाग्री, मास्क और सैनीटाइजर वितरित किया गया।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दुर्ग जिला के पाटन तहसील के मोतीपुर ग्राम में ग्रामीण वासियों को 2000 पैकेट खाद्य समाग्री, मास्क, सैनीटाइजर वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम के सभी दुकानों तथा यहाँ से गुज़र रहे सभी राहगीरों को भी इस पैकेट का वितरण किया गया।
परीक्षाओं के प्रवेश पत्र को ही पास माना जाए-भूपेश बघेल
संस्था द्वारा सरपंच योगिता साहू को भी 1000 पैकेट खाद्य सामाग्री सहयोग स्वरुप सौंपा गया जिसे वे अपनी देख-रेख में ज़रूरतमंद लोगो तक पँहुचा सके। ग्राम की सरपंच योगिता साहू ने दोनों संस्था के द्वारा चलाए जा रहे इस मुहीम की सराहना की तथा संस्था द्वारा प्रदत खाद्य समाग्री, मास्क और सैनीटाइजर के लिए अपने और समस्त ग्राम वासियों की तरफ से धन्यवाद दिया।
अक्षर फाउंडेशन के सदस्य अंकुर ठाकुर और द विस्तार फाउंडेशन के अध्यक्ष हर्ष येउलकर ने अधिक से अधिक लोगो को इस मुहीम से जुड़ने की अपील की है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंकुर ठाकुर, गजेंद्र साहू, विवांश झा, हर्ष येउलकर, आलोक सिंह, मयंक सिंह, अनिकेत गोंड़, गौरव शर्मा, कृष्णा गोयल शामिल रहे।
मजबूत इच्छाशक्ति एवं हिम्मत से 95 वर्षीय मुनगा बाई ने दी कोरोना को मात-
हमसे जुड़े ;-