Home छत्तीसगढ़ शैक्षिक पत्रिका “गतिविधि संग्रह” का किया विमोचन कलेक्टर ने

शैक्षिक पत्रिका “गतिविधि संग्रह” का किया विमोचन कलेक्टर ने

भाषा व गणित के बुनियादी कौशलों पर आधारित है पत्रिका बालवाड़ी व प्रारम्भिक कक्षाओं के शिक्षण में है उपयोगी

शैक्षिक पत्रिका “गतिविधि संग्रह” का किया विमोचन कलेक्टर ने

Mahasamund:-बच्चों में पठन व गणितीय कौशल विकास पर आधारित “गतिविधि संग्रह” का विमोचन जिला कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक, जिला शिक्षा अधिकारी एस. चन्द्रसेन, जिला मिशन समन्वयक अशोक कुमार शर्मा, सहायक संचालक हिमांशु भारतीय, सहायक परियोजना समन्वयक विद्या साहू, जिला नोडल अधिकारी ओम नारायण शर्मा सहित सभी विकासखण्ड के अधिकारी की उपस्थिति में किया गया।

चलाया गया था कार्यक्रम

उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के दौरान नियमित शिक्षण में जो व्यवधान आया उससे बच्चों के सीखने में बड़ी क्षति हुई जिसकी भरपाई के लिए राज्य के निर्देशानुसार जिले की शालाओं में भाषा व गणित के बुनियादी कौशलों के विकास के लिए 6 जनवरी से 13 अप्रैल की अवधि में 14 सप्ताह तक 100 दिवसीय कार्यक्रम चलाया गया।

नाप तौल विभाग ने 7 दुकानों पर लगाया 50 हजार रूपये का जुर्माना जानिए क्यों

शैक्षिक पत्रिका “गतिविधि संग्रह” का किया विमोचन कलेक्टर ने

किए गए थे लक्ष्य निर्धारित

इसके अंतर्गत तीन स्तर बनाए गए जिसमें प्रथम स्तर पर कक्षा दूसरी तक, द्वितीय स्तर में कक्षा तीन से पांच तक तथा तीसरे स्तर पर कक्षा छ: से आठ तक के बच्चों को शामिल करके प्रत्येक सप्ताह के लिए भाषा व गणित विषय में सीखने के लक्ष्य निर्धारित किये गए तथा सक्रिय व नवाचारी शिक्षकों की पहचान करते हुए जिला, विकासखण्ड व संकुल स्तर पर पी.एल.सी. का गठन किया गया जो सप्ताह के आरम्भ में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु शिक्षकों को आदर्श गतिविधियाँ सुझाते थे तथा सप्ताह के अंत में उसकी समीक्षा करते थे ।

उपयोगी साबित होगा

इस कार्यक्रम के दौरान अनेक ऎसी गतिविधियाँ देखने को मिली जो बच्चों में भाषा व गणित के बुनियादी कौशलों के विकास के लिए काफी प्रभावशाली साबित हुआ तथा आने वाले दिनों में जबकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रस्तावित निपुण भारत कार्यक्रम जिसमें बालवाड़ी से कक्षा तीसरी तक के बच्चों में भाषा व गणित के कौशल विकास पर जोर दिया गया है उसके लिए काफी उपयोगी साबित होगा ।

राशन से वंचित बुजुर्ग महिला के चेहरे पर आई मुस्कान जनचौपाल में

शैक्षिक पत्रिका “गतिविधि संग्रह” का किया विमोचन कलेक्टर ने

महत्वपूर्ण गतिविधियों का समावेश

इस बात को ध्यान में रखते बेहतर गतिविधियों को शामिल करते हुए सभी विकासखंडों व जिला द्वारा गतिविधि संग्रह तैयार किया गया है। जिले द्वारा तैयार गतिविधि संग्रह में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान, निपुण भारत योजना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सहित जिले की शालाओं में संपन्न कुछ महत्वपूर्ण गतिविधियों का समावेश किया गया है ।

इस संग्रह में कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक तथा सहायक परियोजना समन्वयक के सन्देश सहित जिला नोडल अधिकारी ओम नारायण शर्मा द्वारा संकलित आलेख स्कूल में आने वाले बच्चों को भाषा व गणित कैसे पढ़ाएं ? इसे शामिल किया गया है । कलेक्टर क्षीरसागर ने गतिविधि संग्रह की सामग्रियों को उपयोगी बताते हुए प्रत्येक शिक्षक को इसका अध्ययन कर अपने स्कूलों में क्रियान्वयन करने की अपील की है ।

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द