महासमुन्द-कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार आज राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में 06 प्रकरणोें पर 245 बोरा धान अर्थात् (98 क्विंटल) धान जप्त किए गए।
प्राप्त जानकारी अनुसार इनमें सरायपाली तहसील के ग्राम बलौदा निवासी ललित अग्रवाल से 21 बोरी धान, बसना तहसील के ग्राम मेदनीपुर निवासी पंचानन से 33 बोरी धान, पिथौरा तहसील के ग्राम ढोढरकसा निवासी दीपक साहू से 25 बोरी धान, बागबाहरा तहसील के ग्राम मुनगाशेर निवासी गुनाराम सबर से 106 बोरी धान तथा इसी प्रकार महासमुन्द तहसील के ग्राम धनसुली निवासी पवन चन्द्राकर एवं महेश यादव से क्रमशः 30 एवं 30 बोरी धान जप्त किया गया,इस तरह से 06 प्रकरण तैयार कर उचित कार्यवाही किया गया।
जिले में अबतक 204 प्रकरण हुए दर्ज
आज के 06 प्रकरण मिला कर अब तक जिले में कुल 204 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 10230 बोरा धान अर्थात् 4092 क्विंटल धान की जप्ती की गई है। इनमें 11 वाहन भी शामिल हैं। जिले में कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में तहसीलदार, थाना प्रभारी, खाद्य निरीक्षक की संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन कर अवैध धान परिवहन और अवैध धान भंडारण पर लगातार निगरानी की जा रही है।
प्रभारी मंत्री करेंगे 13 को जिला स्तरीय विभागीय गतिविधियों की समीक्षा
महासमुन्द -कलेक्टर डोमन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष जिला अधिकारियों की बैठक लेकर जिला स्तरीय विभागीय गतिविधियों की तैयारियों की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्यकर एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा बुधवार 13 जनवरी को जिला स्तरीय विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।
कलेक्टर द्वारा ली गई बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय गतिविधियों की कम्प्यूटर आधारित प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं (फ्लैगशिप) को पहले प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कुछ योजनाओं को हाई लाईटर करने एवं कुछ बिन्दुओं पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
350 किमी बाईक से सफर कर पिता-पुत्र ने पहुचाया मृत पक्षियों का सेम्पल
तैयारी समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मण्डपे, उप संचालक कृषि एस.आर. डोंगरे, मुख्य कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण एस.आर. सिन्हा, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन जे.के. चन्द्राकर सहित महिला एवं बाल विकास, पशु चिकित्सा, उप संचालक समाज कल्याण सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि प्रभारी मंत्री द्वारा ली जाने वाली समीक्षा बैठक की पीपीटी में जो बदलाव किया जाना है, उसकी जानकारी शाम तक भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक के बाद डीएमएफ में स्वीकृत कार्यों की तैयारियों की समीक्षा की। मालूम हो कि प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्यकर एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा बुधवार 13 जनवरी को जिला स्तरीय विभिन्न गतिविधियों और डीएमएफ में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करेंगे।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
TwitterDNS11502659
Facebookdailynewsservices