Home खास खबर राज्य का बना पहला मामला अपराध पंजीबध्द के बाद मात्र 36 घण्टे...

राज्य का बना पहला मामला अपराध पंजीबध्द के बाद मात्र 36 घण्टे के भीतर कोर्ट में चालान पेश

न्यायालय में चालान पेश करने के त्वरित कार्यवाही का यह राज्य का पहला मामला बना है.

430610-1107980

महासमुंद- ग्राम गडबेडा थाना पिथौरा के निवासी के द्वारा नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार करने के संबंध में थाना  में रिपोर्ट करने पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लेने के बाद मात्र 36 घण्टे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चालान तैयार कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय में चालान पेश करने के त्वरित कार्यवाही का यह राज्य का पहला मामला बना है.

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना/चौकी प्रभारियों को महिला संबंधी अपराध एवं नाबालिक बालक-बालिकाओं पर घटित अपराध पर तत्काल अपराध पंजीबध्द कर शीघ्र विवेचना कर आरोपियों को गिरफ्तार व शीघ्र चालान तैयार कर न्यायालय मे चालान पेश करने हेतु सक्त निर्देश दिया गया है जिस तारतम्य में दिनांक 05.11.2020 को ग्राम गडबेडा थाना पिथौरा के निवासी के द्वारा नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार करने के संबंध में थाना पिथौरा में रिपोर्ट करने पर थाना पिथौरा में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया

साला ने जीजा के घर डकैती करने की बनाई योजना 05 पुलिस की गिरफ्त में एक फरार 

आरोपी ग्राम ढाक निवासी राजा उर्फ पुरूषोत्तम चौहान  पिता सीताराम चौहान द्वारा प्रार्थी की नाबालिक पुत्री को बहला-फुसला कर व प्रलोभन देकर बलात्कार किया गया है आरोपी के द्वारा दिनांक 04.11.2020 को शाम 06-07 बजे काली मंदिर के पास जामपाली रोड किनारे जबरदस्ती बलात्कार किया गया है। आरोपी के विरूध्द थाना पिथौरा अपराध क्रमांक 274/20 धारा 376 भादवि. व 4 पाक्सो एक्ट के तहत् अपराध पंजीबध्द किया गया

इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत को कम करने को कहा सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने

प्रकरण में शीघ्र विवेचना कर प्रकरण के आरोपी राजा उर्फ पुरूषोत्तम चौहान पिता सीताराम चौहान सा. ग्राम ढांक थाना पटेवा महासमुन्द जिला महासमुन्द को 36 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर आरोपी के विरूध्द अपराध सिध्द पाये जाने पर अभियोग पत्र तैयार कर न्यायालय पेश किया गया

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा  पापुलेश पात्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक केशव कोसले, मनोरथ जोशी, कुबेर जयसवाल, चंचल बंसवार एवं थाना पिथौरा के द्वारा की गई है।

डासना में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग को बुझाने का कार्य अभी भी जारी

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com