महासमुंद। 14 सूत्रीय प्रमुख मांगों समेत कई लम्बित मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम एक ज्ञापन सौंपा।छत्तीसगढ़ राज्य के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघों से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने संयुक्त मंच के बैनर तले ज्ञापन सौंपा है।
15 सूत्रीय मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
इसके साथ ही, आज सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से भी भेंट कर उन्हें 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मंत्री राजवाड़े ने आश्वासन दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, और भाजपा सरकार उनके प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए राज्य सरकार जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेगी।
आंगनबाड़ी संगठन 14 सूत्रीय मांगों को लेकर CM व मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन
संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष सरिता पाठक, रूखमणि सज्जन, सुधा रात्रे, हेमा भारती और कल्पना चंद ने संयुक्त मंच के बैनर तले अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Facebook https:dailynewsservices/