Home Uncategorized अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन ने की कार्रवाई,2 हाइवा सहित कुल 12...

अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन ने की कार्रवाई,2 हाइवा सहित कुल 12 वाहन जप्त

कलेक्टर ने सभी खदानो पर सतत निगरानी व गलती पाए जाने पर नियमानुसार कठोर करवाही किए जाने के निर्देश दिए है

अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन ने की कार्रवाई,2 हाइवा सहित कुल 12 वाहन जप्त

Baloudabajar :-अवैध रेत परिवहन पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 2 हाइवा सहित कुल 12 वाहन ज़ब्त किया गया हैं। ज्ञात हो कि राज्य शासन के निर्देश पर जिले में अवैध रेत परिवहन के मामलों में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है।

जिला खनिज अधिकारी के के बंजारे ने बताया कि विगत दिनों खनिज विभाग द्वारा दतरेंगी, सिरियाडीह,पैरागुड़ा एवं मलपुरी एवंके साथ आसपास के रेत खदान की सघन जाँच किया गया। जिसमे रेत के अवैध परिवहन करते 6 ट्रेक्टर, 1 हाइवा एवं 4 टेक्टर चूना पत्थर एवं 1 मुरुम हाइवा शामिल है। जप्त 12 वाहन को नजदीकी थाना में सुपुर्दगी में रखा गया है। यह सभी कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 से 23 के अंतर्गत किया गया है। इन वाहन मालिकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

ग्रामीणों के साथ मारपीट की रेत ठेकेदार के गुर्गों ने,SDM को सौपा शिकायत पत्र

अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन ने की कार्रवाई,2 हाइवा सहित कुल 12 वाहन जप्त

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के चारो जिले में चलाया गया “ऑपरेशन गरुण” अभियान

जिला खनिज अधिकारी ने जानकारी देतें हुए बताया कि विगत 2 महीनो से खनिज विभाग के द्वारा रेत खदानो व खनिजो के अवैध उत्खनन परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिससे माह अक्टूबर नवम्बर में अवैध उत्खनन के 10 प्रकरण एवं अवैध परिवहन के 75 प्रकरण पंजीबद्ध कर 19.51 लाख जुर्माना की वसूली किया गया है।

कलेक्टर ने सभी खदानो पर सतत निगरानी व गलती पाए जाने पर नियमानुसार कठोर करवाही किए जाने के निर्देश दिए है। गौरतलब है की कलेक्टर रजत बंसल ने जिले में रेत के अवैध कारोबार के मामले में अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द