महासमुंद। कोडार नाला में अछरीडीह-अछोली मार्ग पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ,अतिथि बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सेवनलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, कुलेश्वर ठाकुर, शिव पटेल, आकाश चंद्राकर मौजूद रहे।
लोक सिंगार मानस परिवार मंडली अमाकोना ने जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में मारी बाजी
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री स्वरा ने CM बघेल से मिलकर कर 36गढ़ फिल्म नीति की सराहना की
अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने अछरीडीह-अछोली मार्ग पुल निर्माण की सौगात मिलने पर ग्रामीणों को बधाई देते कहा कि कुछ महीने में यहाँ उच्चस्तरीय पुल बनकर तैयार हो जाएगा। यहाँ पुल निर्माण होने से आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, सड़क, बिजली सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। क्षेत्र में द्रुत गति से सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। जनभावनाओं के अनुरूप क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सचिन गायकवाड़, संतराम बंजारे, लीलू साहू, प्रेमलाल साहू, हरिशंकर साहू, केशव साहू, लक्ष्मण पटेल, कौशल पटेल, गणेश ध्रुव, जीवन पटेल, दोना राम निषाद, गोपाल निषाद, भानूप्रताप सोनवानी, लक्ष्मण पटेल, राजेश साहू, राधेश्याम साहू, हरजीत चेलक, प्रवीण कुमार, मनहरण निषाद, केजराम साहू, चम्मन साहू, माखन साहू, रोहित पटेल, दिलीप पटेल, मानसिंग सोनवानी, कल्याण कुर्रे, दानजी पटेल, मेघराज ध्रुव, दीपक चंद्राकर, आत्माराम साहू, राकेश जांगड़े, प्यारेलाल पुरेना, आशीष कुमार, अरूण निषाद, पोषण यादव, दूजराम यादव, दयाशंकर साहू सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।
हमसे जुड़े :-