हिन्दू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है.इस बार होलिका दहन सोमवार 9 मार्च को किया जाएगा रंगों वाली होली 10 मार्च को खेला जाएगा.होलाष्टक में मांगलिक कार्य नहीं होते हैं.होलिका दहन के बाद से ही मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं.माँ महामाया मंदिर के पुरोहित पं.ओमकार महराज के अनुसार इस बार पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में होली मनाया जाएगा. इस नक्षत्र का स्वामी शुक्र है जो सुख-सुविधा और समृद्धि आदि का कारक है.होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आज रात 11 बजकर 05 मिनट से है.
https;-खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने होटलों मे दी दबिश-
होलिका दहन की पूजा विधि -होलिका दहन के शुभ मुहूर्त से पहले पूजन सामग्री के अलावा चार मालाएं अलग से रख लें.
इनमें से एक पितरों की, दूसरी हनुमानजी की, तीसरी शीतला माता की और चौथी घर परिवार के नाम की होती है. होलिका दहन से पूर्व श्रद्धापूर्वक होली के चारों ओर परिक्रमा करते हुए सूत के धागे को लपेटते हुए चलें.यह परिक्रमा तीन या सात बार कर सकते है. इसके बाद एक-एक कर सारी पूजन सामग्री होलिका में अर्पित करें जल से अर्घ्य देने के बाद अब घर के सदस्यों व् वहा पर उपस्थित लोगों को तिलक लगाएं. इसके बाद होलिका में अग्नि लगाएं.होलिका दहन के बाद जली हुई राख को घर लाना शुभ माना जाता है. अगले दिन सुबह-सवेरे उठकर स्नान कर घर के देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करते हुए अबीर-गुलाल अर्पित करें. अब घर के बड़े सदस्यों को रंग लाकर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए.
https;-केरल में एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना वायरस संक्रमित
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
09 मार्च 2020 का मौसम पूर्वानुमान,कंहा होगी हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी-जानिए https://t.co/j5T4rsKGSi via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 8, 2020
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने होटलों मे दी दबिश- https://t.co/ANb06rd7Nq via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 8, 2020