धन शोधन मामले की जांच के संबंध में येस बैंक के संस्‍थापक राणा कपूर गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक के संस्‍थापक राणा कपूर को धन शोधन मामले में गिरफ्तार कर लिया है। निदेशालय ने मुम्‍बई में कल उससे 15 घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की और आज तड़के उसे गिरफ्तार कर लिया। निदेशालय ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत राणा कपूर का बयान दर्ज किया है।

दिल्‍ली और मुम्‍बई में राणा कपूर की तीन बेटियों के परिसरों पर भी कल छापे मारे गए। कपूर के खिलाफ धन-शोधन का यह मामला दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन-डीएचएफएल घोटाले से जुड़ा है। येस बैंक ने इस कंपनी को ऋण दिया था जिसे कंपनी ने नहीं चुकाया। डीएचएफएल द्वारा एक कंपनी को दिया गया 600 करोड़ रुपए का ऋण भी प्रवर्तन निदेशालय की जांच के घेरे में है।

https;-विश्व चैम्पियन मुक्केबाज़ मैरीकॉम एशिया ओशेनिया ओलिम्पिक क्वालिफायर के क्वार्टर फाइनल में

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्‍ट्रपति भवन में प्रदान किए नारी शक्ति पुरस्‍कार

अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्‍ट्रपति भवन में 15 महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्‍कार प्रदान किए। पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाली महिलाओं में एक सौ तीन वर्षीय एथलीट मान कौर, भारतीय वायु सेना की पहली तीन महिला पायलट मोहना सिंह, भावना कांत और अवनी चतुर्वेदी, कृषक पडाला भूदेवी और बीना देवी, शिल्‍पकार आरिफा जान, पर्यावरणविद चामी मुर्मू, उद्यमी नीलज़ा वांगमो, मोटर वाहन अनुसंधान पेशेवर रश्‍मी उर्धवरदेशे, महिला राजमिस्‍त्री कलावती देवी, जुड़वां पर्वतारोही ताशी और नुंगशी मलिक, शास्‍त्रीय गायिका कौशिकी चक्रवर्ती और 2018 में साक्षरता परीक्षा में शीर्ष स्‍थान हासिल करने वाली 98 वर्षीय कार्थायिनी अम्‍मा शामिल हैं।

एक सौ पांच वर्ष की भागीरथी अम्‍मा पुरस्‍कार प्राप्‍त करने के लिए दिल्‍ली नहीं आ सकीं।ये राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार हर वर्ष कमजोर और हाशिए पर रह रही महिलाओं के सशक्‍तीकरण के लिए अनुकरणीय कार्य करने वाले व्‍यक्तियों, समूहों और संस्‍थानों को प्रदान किए जाते हैं। इन पुरस्‍कार विजेताओं ने अपनी उम्र, भौगोलिक बाधाओं आदि को अपने सपनों को साकार करने के रास्‍ते में नहीं आने दिया।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नई दिल्‍ली में आज अपने निवास पर नारी शक्ति पुरस्‍कार विजेताओं से बातचीत करेंगे।

https;-कोविड-19 पर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

हमसे जुड़े ;- Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU