प्रवर्तन निदेशालय ने येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर पर कसा शिकंजा,मुंबई और दिल्ली में उनके रिश्तेदारों के घरों पर भी मारा छापा,धनशोधन निरोधक कानून के तहत राणा कपूर के खिलाफ दर्ज किया गया है मामला.प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले में येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के मुंबई और दिल्ली के आवासों पर छापा मारा है.कपूर और अन्य के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत छापे मारे गए हैं. जांच में राणा कपूर की तीन बेटियों राखी कपूर टंडन, रोशनी कपूर और राधा कपूर को भी शामिल किया गया है.
https;-पदस्थापना की मांग को लेकर व्याख्याताओं ने विधायक से की मुलाकात
केंद्रीय एजेंसी एक कॉरपोरेट कंपनी को ऋण दिए जाने और इसके बाद कपूर की पत्नी के खाते में जमा की गई कथित राशि के सिलसिले में कपूर की भूमिका की जांच कर रही है.कपूर के खिलाफ यह मामला डीएचएफएल कंपनी के खिलाफ जांच से भी जुड़ा है. बैंक द्वारा इस कंपनी को दिए गए ऋण का समय पर भुगतान नहीं किया गया. रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को तत्काल प्रभाव से येस बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था और प्रति खाते पचास हजार रुपये की निकासी सीमा तय कर दी थी. इसके बाद येस बैंक अब किसी भी ऋण या अग्रिम के नवीकरण की मंजूरी नहीं दे सकेगा और न ही कोई निवेश या भुगतान कर सकेगा. यह रोक तीन अप्रैल तक लागू रहेगी.
https;-महिलाओं,वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगो व् विद्यार्थियों को मिले रियायत बस यात्रा में -पाणीग्राही
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
सिर्फ एक फोन लगाइए, अवैध शराब पर होगी तत्काल कार्यवाही- https://t.co/VAUOZd5DwW via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 7, 2020