मौसम पूर्वानुमान-सम्पूर्ण भारत का 08 मार्च 2020 की स्तिथि में

साभार: skymetweather.com

एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे उत्तरी जम्मू कश्मीर के पास पहुंचा है। एक प्रभाव से बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान पर है।यह दोनों सिस्टम पूर्वी दिशा में आगे बढ़ रहा है।एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और इससे सटे भागों पर बना हुआ है। साथ ही एक चक्रवाती सिस्टम असम के मध्य भागों पर दिखाई दे रहा है।एक ऊपरी ट्रफ उत्तरी छत्तीसगढ़ से झारखंड तक और एक ट्रफ विदर्भ से उत्तरी तमिलनाडु तक बना है। दक्षिण भारत में केरल के तटों पर अरब सागर में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी विकसित हुआ है।

https;-‘जइया मिर्च‘ पर शोध के लिए छत्तीसगढ़ के किसान को मिला राष्ट्रीय सम्मान-

पिछले 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम

पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के उत्तरी भागों, दक्षिणी झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर तेज़ हवाओं और बादलों की गर्जना के साथ मध्यम बारिश दर्ज की गई है।जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हुई।उत्तरी राजस्थान, उत्तरी और पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा और बिहार में कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली।आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, विदर्भ, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और केरल में कई स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड की गई।उत्तराखंड में और पूर्वोत्तर राज्यों में एक-दो स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिला।

https;-महिलाओं,वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगो व् विद्यार्थियों को मिले रियायत बस यात्रा में -पाणीग्राही

आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान

अगले 24 घंटों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की तीव्रता में भारी कमी देखने को मिलेगी। हालांकि, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर बारिश और हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं।तेलंगाना, ऊपरी असम में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के तटीय भागों, आंध्र प्रदेश, विदर्भ, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के भागों में सुबह के समय एक-दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छा सकता है।

https;-380 पेटी “पार्टी स्पेशल” अन्ग्रेजी शराब के साथ 5 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

हमसे जुड़े ;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU