टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI का अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय हो गया है जबकि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने में कम से कम एक हफ्ते से भी ज्यादा का समय है. इस पर गांगुली का कहना है कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट संस्था को चलाना बहुत महत्वपूर्ण व साथ ही चुनौती है. घरेलू क्रिकेटर्स के वित्तीय हितों को भी प्राथमिकता देने की बात भी कही.ब्रजेश पटेल और जय शाह भी अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल थे लेकिन गांगुली ने बाजी मारी. वे जुलाई 2020 तक ही इस पद पर बने रहेगे.