महासमुंद। जिले में 89 गांवों में नलजल योजना के लिए पाइप लाइन विस्तार कर योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। 84 गांवों में जलापूर्ति की जा रही है। जबकि पांच गांवों में ग्राम पंचायत द्वारा नहीं चलाए जाने के कारण योजना बंद है। विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के सवाल पर पीएचई मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने यह जानकारी दी।
https;-कोरोना वाईरस से निपटने स्वास्थ्य विभाग की तैयारी जिला अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड
बजट सत्र के दौरान विधायक श्री चंद्राकर ने महासमुंद जिले में संचालित नलजल योजना के क्रियान्वयन को लेकर सवाल उठाया। जिस पर जवाब देते हुए मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2015-16 से प्रश्नावधि तक 89 गांवों में पाइप लाइन का विस्तार कर योजना का क्रियान्वयन किया गया है। जिसमें महासमुंद विकासखंड में कौंदकेरा, चैकबेड़ा, छिलपावन, लभराखुर्द, जलकी, कौआझर, तुरेंगा, बरेकेलखुर्द, नांदगांव, जोरातराई, साराडीह, पथर्री, छपोराडीह, रामपुर, बरभाठा, खड़सा, अमलोर, पासीद, खैरझिटी, दर्रीपाली, शेर, मानपुर, सुकुलबाय, गोड़पाली, बंबूरडीह, टुरीडीह, रूमेकेल, कोलपदर, कोना, अचानकपुर व लखनपुर, पिथौरा विकासखंड में मोहगांव, बागबाहरा विकासखंड में तमोरा, बिराजपाली, धरमपुर, बसना विकासखंड में अंकोरी, बड़ेढाबा, जगत, मोहका, बम्हनीडीह, कुरचुंडी, भुतहाबाहरा, भरदरपाली, छुईपाली, उमरिया, दुर्गापाली, बानीपाली, परसकोल, कुम्हारी, कर्राभौना, खुसरूपाली, बरतियाभाठा, कांदाडोंगर, झारबंद, हरिलछापर, लोहड़ीपुर, जमदरहा, खोकसा, संतपाली, उड़ेला, मुढ़ीडीह, रूपापाली, पतेरापाली, सनबाहली, भालूकोना, पलसाभाड़ी, सरायपाली विकासखंड में कसडोल, केंदूवा, गिरसा, तिहारीपाली, पंडापारा, बैतारी, जलगढ़, बोडेसरा, तिलाईपाली, रिसेकेला, सलडीह, रूढ़ा, लमकेनी, कोदोगुड़ा, भगत सरायपाली, बानीगिरोला, भूथिया, पाटसेंद्री में जलापूर्ति की जा रही है।
https;-’’भारी मात्रा में मध्य प्रदेश निर्मीत अंग्रेजी गोवा शराब जप्त’’ महासमुंद पुलिस की कार्यवाही
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ हुआ मार्च का आगाज़,आगे और अच्छी वर्षा की उम्मीद https://t.co/J3KTCuaLEY via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 2, 2020