सरकारी जमीन को कूटरचना कर दूसरे के नाम पर करने पर पटवारी सहित 6 लोगों पर मामला दर्ज

महासमुंद। पिथौरा तहसील अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से लगे ग्राम लहरौद से सांकरा तक के शासकीय जमीन को कूटरचना कर व्यक्ति विशेष के नाम पर दर्ज करने की दो शिकायतें मिली है। दोनों ही प्रकरणों की जांच में शिकायत सही पाई गई और तत्कालीन पटवारी सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विधायक विनोद चंद्राकर के पूछे गए सवाल पर दी।

https;-भारत में सामने आए कोरोना वायरस के संक्रमण के दो नए मामले

विधानसभा के बजट सत्र में विधायक चंद्राकर ने महासमुंद जिले में शासकीय भूमि को कूटरचना कर व्यक्ति विशेष के नाम पर दर्ज करने संबंधी मामला उठाया।जिस पर जानकारी देते हुए राजस्व मंत्री ने बताया कि पिथौरा तहसील अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से लगे ग्राम लहरौद से सांकरा तक के शासकीय जमीन को कूटरचना कर व्यक्ति विशेष के नाम पर दर्ज करने की दो शिकायतें मिली है। दोनों प्रकरणों की जांच तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी द्वारा कराई गई।जांच में शिकायत सही पाई।प्रथम शिकायत में पटवारी बेंजामिन सिक्का सहित शिवकुमार तिवारी, सेतराम सोनवानी, रामेश्वर चौहान, घांसी प्रजापति तथा दूसरी शिकायत में लक्ष्मीनारायण अग्रवाल व तत्कालीन पटवारी बेंजामिन सिक्का दोषी पाए। बाद इसके पिथौरा थाना में उपरोक्त के खिलाफ धारा 420, 408, 466, 467, 468, 471, 409, 120 बी, 34 तथा धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कराया गया।

https;-मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 28 वाहन चालकों के खिलाफ की गई चालानी कार्यवाही

एक प्रतिशत से अधिक सूखत आने पर नोटिस जारी

विधायक विनोद चंद्राकर ने महासमुंद जिले के संग्रहण केंद्रों में धान की कमी-सूखत की जानकारी का मामला उठाया। जिस पर मंत्री डा प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि महासमुंद जिले में 127 धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है। वर्ष 2017-18 में महासमुंद संग्रहण केंद्र में 737.12 मे टन, बागबाहरा संग्रहण केंद्र में 176.33 मे टन, पिथौरा संग्र्रहण केंद्र में 294.30 मे टन, बसना संग्रहण केंद्र में 515.42 मे टन व सरायपाली संग्रहण केंद्र में 752.88 मे टन तथा वर्ष 2018-19 में महासमुंद में 3023.44 मे टन, बागबाहरा में 1111.50 मे टन, पिथौरा में 627 मे टन, बसना में 1117.90 मे टन व सरायपाली संग्रहण केंद्र में 1320.15 मे टन सूखत की मात्रा शामिल है।खरीफ वर्ष 2017-18 में एक प्रतिशत से अधिक सूखत आने पर संग्रहण केंद्र प्रभारी महासमुंद, बसना व सरायपाली को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।वहीं खरीफ वर्ष 2018-19 में जिले के पांचों संग्रहण केंद्रों के प्रभारियों को नोटिस जारी किया गया है।

https;-फिर टली निर्भया के दोषियों की फांसी, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट पर लगायी रोक

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST