तिल्दा:- ग्राम मोहरा में जीवन ज्योति रक्तदान समिति के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 73 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया जिसमें युवा,महिला वर्ग में रक्तदान करने के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला।महिलाओं की भागीदारी अधिक थी। गौरतलब है कि मोहरा के मनीष वर्मा द्वारा 52 वा, प्राणनाथ वर्मा ने 56 वा एंव ललित नायक ने भी 50 बार से भी अधिक रक्तदान कर एक मिसाल कायम की है। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के लिए जूस व फल की ब्यवस्था में ग्राम मोहरा के ललित नायक ,अनिल वर्मा,राजेश वर्मा उपसरपंच,प्राणनाथ वर्मा,मनीष वर्मा,मोहित वर्मा,मालिक राम वर्मा, सरपंच मन्तोष पाठक,भोजन ब्यवस्था में हरिश्चंद्र वर्मा,जीत मेडिकल स्टोर्स का विशेष सहयोग रहा।
https;-कोसरिया मरार पटेल समाज के वार्षिक बैठक में निर्वाचित जनप्रतिनिधियो का किया गया सम्मान
https;-प्रत्येक प्राथमिक शाला से पढ़ी-लिखी पांच महिलाओं का निर्णायक के रूप में होगा चयन-
कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत रायपुर उपाध्यक्ष टँकराम वर्मा जी,जीवन ज्योति रक्तदान समिति के अध्यक्ष अनिल वर्मा ,कुर्मी समाज के पूर्व केंद्रीय युवा अध्यक्ष चन्द्र शेखर परगनिया ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक टिकरिहा , मोहरा उप सरपंच राजेश वर्मा,पूर्व जनपद सदस्य प्राण नाथ वर्मा,युवा महामंत्री मनीष वर्मा, अनुराधा वर्मा, गंगा बाई वर्मा,मनीषा यादव,पत्रकार तिमिर उपाध्याय,मुकेश वर्मा,जनपद सदस्य मोहरा विशेषर गेन्द्रे,भालेसुर सरपंच सन्तन बंधे,बरडीह सरपंच भागीरथी वर्मा, ,धीरज वर्मा,धनंजय,हरीश वर्मा,जवाहर वर्मा,ओकेश वर्मा,हरीश वर्मा शिक्षक मोहरा स्कूल, छत्रधारी वर्मा,शिव कटरिया,शेष नारायण,ईश्वर नायक,ललित नायक, धुरन्धर,फाल्गो वर्मा,रंजीत वर्मा,अनुराग वर्मा,द्रोण हनुमंता ,हरि वर्मा,झंकार वर्मा,किरण वर्मा,मनीष वर्मा ताराशिव सरपंच।अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
अमीर बनने के चक्कर में हो गया था कर्जदार इसलिए अपने ही दूकान में गढ़ी चोरी की कहानी https://t.co/B0upRS9OW6 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 2, 2020