सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि छ: माह बढ़ाने के निर्देश

भोपाल-सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने गेहूँ उपार्जन के कार्य को देखते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में पूर्व में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि छ: माह बढ़ाने के निर्देश दिये है। इनकी संविदा अवधि 31 जनवरी 2020 को समाप्त हो गयी थीं। निर्देशानुसार अब संविदा अवधि एक मार्च 2020 से 31 अगस्त 2020 तक के लिये बढ़ायी जायेगी।आयुक्त सहकारिता डॉ. एम.के. अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के सहकारी बैंकों में लगभग 650 कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को नियमित नियुक्तियां होने की अवधि तक के लिये संविदा पर रखा गया था। जून 2018 में सहकारी बैंकों में नियमित नियुक्तियां हो जाने के बाद इनकी सीमाएँ समाप्त हो गयी थीं। इसके बाद सहकारी बैंकों में विभिन्न कार्यों के लिये छ:-छ: माह की अवधि के लिये कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को संविदा पर रखा जाता रहा।

https;-तीन माह की अवधि में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में तीन बार दर्ज होने की मिली उपलब्धि

चिली फेस्टिवल और विशाल प्रदर्शनी का शुभारंभ

कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री  सचिन यादव ने खरगोन जिले के कसरावद में दो दिवसीय चिली फेस्टिवल और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। मंत्री यादव ने किसानों से सीधे बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार मेहनतकश किसानों को उनकी मेहनत का सही मूल्य दिलाने के लिये संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल में किसान वैज्ञानिकों से चर्चा कर अपनी जरूरतों के बारे में जानकारी प्राप्त करें। भूमि के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जैविक खेती अपनाने की ओर बढ़ें।प्रदर्शनी में देश की नामचीन कम्पनियों ने अपने स्टाल्स लगाये हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री  अरुण यादव तथा विधायक केदार डावर,  सचिन बिरला,  नारायण पटेल तथा  सुमित्रा कास्डेकर कार्यक्रम में मौजूद थे।

https;-स्कूलों और कॉलेजों में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाएगा,सशक्तिकरण को बढ़ावा देने

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST