प्रमुख व्यापारिक समूह पर IT का छापा 400 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी आमदनी का लगा पता

फ़ाइल् फोटो

आयकर विभाग के अधिकारियों ने चेन्नई के एक प्रमुख व्यापारिक समूह पर छापे मार कर चार सौ करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी आमदनी का पता लगाया है। व्यापारिक समूह के परिसर में मंगलवार को छापे मारे गए और दस्तावेजों की छानबीन से पता चला कि बड़े पैमाने पर अनियमितताएं बरती गई थीं। यह व्यापारिक समूह का अलौह धातुओं की ढलाई का काम है और यह ऋण देने के काम में भी संलग्न है।अधिकारियों ने लेखा-जोखा तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कई सर्वर के अलावा छिपे हुए कई क्लाउड सर्वर का भी पता लगाया जिनसे बेहिसाबी लेनदेन का विवरण मिला। एक पेन ड्राइव से भी अधिकारियों ने डेटा का विवरण प्राप्त किया।

https;-क्राइस्टचर्च टेस्ट:न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत का शानदार प्रदर्शन-

दिल्‍ली लाए गए 76 भारतीयों सहित सभी 112 लोगों में नोवल कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं मिला

चीन के वुहान से निकाले गए सभी 112 लोगों को कोरोना विषाणु के संक्रमण से मुक्‍त पाया गया है। इन लोगों को नई दिल्‍ली के छावला में भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस आईटीबीपी शिविर में रखा गया है। कोरोना विषाणु के संक्रमण की जांच करने के लिए इनके नमूने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान भेजे गए थे। इस समूह में 76 भारतीय और 36 विदेशी नागरिक हैं।  इनमें आठ परिवार और पांच बच्‍चे हैं। विदेशी नागरिकों में 23 बांग्‍लादेश के, छह चीन के तथा दो -दो म्‍यांमार और मालदीव के हैं। इनके अलावा मेडागास्‍कर, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका का एक-एक नागरिक है।

https;-संयुक्त टीम नें आधी रात बालिका का विवाह रोका, बारात को किया बैरंग वापस-

सभी लोगों को शिविर में सभी आवश्‍यक प्राथमिक सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जा रही हैं। आईटीबीपी के चिकित्‍सा कर्मी प्रतिदिन इन लोगों की जांच और निगरानी कर रहे हैं।इस शिविर में अभी तक कोई व्‍यक्ति कोरोना विषाणु से संक्रमित नहीं पाया गया है। इन लोगों के नमूनों की जांच चौदह दिन के बाद फिर की जाएगी और यदि यह नकारात्‍मक पाई गई तो इन्‍हें शिविर से छुट्टी दे दी जाएगी। इस दौरान प्रत्‍येक व्‍यक्ति को अलग-थलग रखा जाएगा।

To Read More News, See At The End of The Page-

RELATED ARTICLES

POPULAR POST