रायपुर:सार्वजनिक स्थानों पर रातों में महिलाओ की उपस्थिति को सामान्य बनाने तथा लोगों को सड़क पर महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राजधानी में एक मार्च को महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अनिला भेंडिया की उपस्थिति में लगभग 1500 महिलाएं पाॅवर वाॅक करेंगी । राष्ट्रीय तथा राज्य महिला आयोग द्वारा राजधानी के मरीन ड्राइव में एक मार्च को शाम 7 बजे से 8 बजे के बीच पाॅवर वाॅक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अधिक से अधिक महिलाओं, युवतियों और किशोरियोे से इस ऐतिहासिक पहल का हिस्सा बनने की अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय महिला आयोग के निर्देशानुसार एक मार्च को देश में पहली बार हर राज्य मुख्यालय में महिलाओं का ’पाॅवर वाॅक’ आयोजित किया जाएगा.
http:हजारों गर्भवती माताओं के लिए बाइक एम्बुलेंस हो रही वरदान साबित-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST