पुलवामा हमले की जांच में बड़ी सफलता। सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद आतंकी शाकिर बशीर को किया गिरफ्तार। शाकिर ने आत्मघाती हमलावर को शरण देने के साथ ही उपलब्ध कराई थी उसे विस्फोटक सामग्री।पुलवामा आतंकी हमले मामले में एनआईए ने जैश ए मोहम्मद के आतंकी शाकिर बशीर को गिरफ्तार किया है। यह पुलवामा में हाजीबल का रहने वाला है। पिछले साल पुलवामा हमले के सिलसिले में इस आतंकी ने जैश ए मोहम्मद के अनेक आतंकवादियों को हथियार, बारूद और नगदी उपलब्ध कराये थे।पिछले वर्ष फरवरी में कश्मीर में पुलवामा में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के चालीस जवान शहीद हो गये थे।
पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की जयंती आज
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी भाई देसाई की आज जयंती है। उनका जन्म 29 फरवरी 1896 को गुजरात के भदेली में हुआ था।29 फरवरी 1896 को गुजरात के भदेली में जन्मे मोरारजी देसाई को एक गांधीवादी विचारधारा के राजनेता के तौर पर भी जाना जाता है। 24 मार्च 1977 को उन्होनें भारतीय प्रधानमंत्री का दायित्व ग्रहण किया और 28 जुलाई 1979 तक वे इस पद पर रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देसाई की जयंती पर उन्हें नमन किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोरारजी देसाई ने हमेशा अनुशासन और सिद्धांतों पर आधारित राजनीति की, जिसके लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे। पीएम ने इस मौके पर एक वीडियो भी साझा किया है।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी भाई देसाई को भारत सरकार की ओर से ‘भारत रत्न’ तथा पाकिस्तान की ओर से ‘तहरीक-ए-पाकिस्तान’ का सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान प्राप्त है।