दिल्ली हिंसा मामला में अब तक 22 लोगों की मौत

साभार ANI

 दिल्ली-जीटीबी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार का कहना है कि हिंसा मामला में अब तक हमने 200 मरीजों का इलाज किया है, 22 लोगों की मौत हुई है। अधिकांश रोगियों को छुट्टी दे दी गई है, 35 मरीज अभी भी हमारे अस्पताल में भर्ती हैं। आज हमें सुबह से 16 मरीज मिले, उनमें से कोई भी ज्यादा गंभीर नहीं है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक का आगे कहना है कि कल तक हमारे पास पोस्टमॉर्टम करने के लिए एक बोर्ड का गठन नहीं था, पोस्टमार्टम किए जा रहे हैं और शव सौंपे जा रहे हैं।

https;-दिल्ली के कुछ इलाकों में हिंसा के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ली अहम बैठक

दिल्ली उच्च न्यायालय में दिल्ली हिंसा का मामला के सुनवाई पर हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सेना की तैनाती की दलील पर, अदालत का कहना है कि ‘हम सेना की तैनाती के सवाल में जाना नही चाहते हैं। हमें अभी एफआईआर दर्ज करने के मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए। ‘दिल्ली HC के जस्टिस मुरलीधर का कहना है कि हम पुलिस के आचरण पर हैरान हैं। एचसी ने एसजी से पुलिस कमिश्नर को बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सलाह देने के लिए भी कहा. कोर्ट ने सभी नेताओं और डीसीपी देव और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की उपस्थिति में अदालत में भाजपा नेता कपिल मिश्रा का वीडियो क्लिप देखा। दिल्ली उच्च न्यायालय ने उस अधिकारी के नाम के बारे में पूछताछ की जो भाजपा नेता कपिल मिश्रा की वीडियो क्लिप में देखा गया था।

https;-भारत व् अमरीका के संबंध को व्‍यापक वैश्विक सामरिक सहभागिता के स्‍तर पर ले जाने का निर्णय

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST