मुम्बई की एक अदालत ने भारतीय मानक ब्यूरो के एक पूर्व निदेशक को आय से अधिक सम्पत्ति मामले में तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई है।केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने भारतीय मानक ब्यूरो के पूर्व निदेशक अमर कृष्ण घोष पर जनवरी 1987 से जुलाई 2005 के बीच आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया था।विशेष सरकारी अभियोजक ने अदालत को बताया कि यह परिसम्पत्तियां घोष, उसकी पत्नी, पुत्री और पुत्र के नाम थीं। विशेष न्यायाधीश ने घोष को भ्रष्टाचार रोकथाम नियम के तहत सजा सुनाई। उसे उच्च न्यायालय मे अपील का मौका देने के लिए सजा निलंबित रखी गई है
https;-आईटीबीपी डीजी ने 21 घंटों में पूरा किया 100 किलोमीटर का स्पीड मार्च
विश्व के सबसे बडे क्रिकेट स्टेडियम में कल नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम का आयोजन
विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेड्यिम में सोमवार को नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप एक लाख से अधिक लोगों की उपस्थिति में मंच साझा करेंगे। नए सरदार पटेल स्टेडियम में एक लाख से भी अधिक लोग आ सकते हैं। इस स्टेडियम के पुनर्निर्माण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक अहम भूमिका रही है। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, श्री परिमल नाथवानी ने निर्माण कार्य समाप्त होने को एक बड़ी सफलता बताया।श्री परिमल नाथवानी ने कहा, “यह गुजरात के लिए बहुत गौरव की बात है। सबसे बड़ी बात यह है कि गुजरात में मोटेरा जो ड्रीम प्रोजेक्ट था नरेंद्र मोदी जी का वह आज पूरा होने वाला है। उनका जो विशन था कि वर्ल्ड में सबसे बड़ा स्टेडियम, उन्होंने पूछा था कि वर्ल्ड में कौन सा बड़ा स्टेडियम है, तो मेलबर्न की बात हुई।
https;–टीवी में हुआ विस्फोट 1 की मौत 2 घायल
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST