सीधी भर्ती प्रकिया रद्द होने पर दैनिक वेतन भोगी संघ ने सीएम का माना आभार

khaaskhbar

 महासमुंद-लोकनिर्माण विभाग छ.ग. में सीधी भर्ती के माध्यम से लिपिकीय एवं चतुर्थ श्रेणी वर्गीय पदों के भर्ती हेतु व्यापम के माध्यम से विज्ञापन जारी किया गया है।जिसके संबंध में संघ द्वारा उक्त सीधी भर्ती को निरस्त करने हेतु मुख्यमंत्री के संज्ञान में बात लाते हुये विनम्र निवेदन किया गया था.मुख्यमंत्री द्वारा संघ के निवेदन को स्वीकार करते हुये उक्त सीधी भर्ती प्रक्रिया को विभाग द्वारा तत्काल निरस्त कर दिया गया है जिसके लिये राज्य के समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी एवं संघ धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार व्यक्त करता है।

https-लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड सचिन तेंदुलकर को 2011 वर्ल्ड कप विनिंग मोमेंट के लिए

संघ के प्रांताध्यक्ष मिलाप चंद यादव ने मुख्यमंत्री तथा ताम्रध्वज साहू मंत्री  से पुनः निवेदन किया है कि जब तक राज्य के समस्त शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी यथा आकस्मिक श्रमिक, जाबदर, उच्च कुशल, कुशल, अर्द्धकुशल, अकुशल तथा तदर्थ इत्यादि का नियमितीकरण/स्थायीकरण नहीं होता है,तब तक सीधी भर्ती कि प्रक्रिया में रोक लगाने तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का नियमितीकरण/स्थायीकरण की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु शासन को निर्देशित करने का अनुरोध किया है।

https-सुनील ने ग्रीको रोमन के 87 किलो भारवर्ग में स्वर्ण जीता एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में

साथ ही प्रांताध्यक्ष ने प्रमुख कार्यालयपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुये निवेदन किया है कि विभाग में रिक्त तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों पर विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण करने एवं यदि पद के अतिरिक्त पदों की आवश्यकता हो तो विभागीय सेटअप में अतिरिक्त पदों का प्रस्ताव तैयार कर शासन की ओर प्रेषित करने की बात कही है ताकि विभाग में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण हो सके।

https-8वीं लोकवाणी में इस बार ‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ विषय पर होगी बात-

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST