बलौदाबाजार-लगातार आम नागरिकों की तय सीमा में समस्याओं का निराकरण नही होने के चलते कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। यह बात आज सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार विभागीय समय सीमा बैठक में में कहा। उन्होंने सभी विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों को कहा है कि वह अपने अपने विभागों में किसी एक सक्षम अधिकारियों को इसके लिये अलग से कार्य देवे। एवं साथ ही आने वाले आवेदनों के लिए अलग से रजिस्टर भी संधारण करनें के निर्देश दिया है। उन्होंने कहा जो भी शिकायत निवारण अधिकारी होगा उनका नाम और मोबाइल नंबर ऑफिस में डिस्प्ले होना चाहिए तथा इसे प्रेस के माध्यम से विज्ञप्ति जारी कर आम लोगों को बताया जायेगा।साथ ही उन्होंने पूरे जिला प्रशासन के अधिकारियों को महानदी मैराथन की सफल आयोजन के लिये बधाई दी.
https;-सुनील ने ग्रीको रोमन के 87 किलो भारवर्ग में स्वर्ण जीता एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में
मंगलवार 18 फरवरी को लगभग ढाई महीने बाद फिर से जन चैपाल शुरू हो गया।आज बड़ी सँख्या में जिले से समस्यों को लेकर कलेक्टर के पास आये थे। कलेक्टर ने सभी आवेदनों को पढ़ कर उसके निराकरण के लिये सम्बंधित जिला अधिकारियों को निर्देश दिए। रिटायर्ड शिक्षक शत्रुहन प्रसाद साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेल्हा ग्राम बनाहील बिलाईगढ़ से आये कलेक्टर को अपना आवेदन दिया उन्होंने बताया की रिटायर्ड होने के 2 साल बाद भी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के बाबू ने उनकी जीपीएफ की राशि जारी नही की जिसके चलते कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को 3 दिन में इसकी रिपोर्ट देने कहा है. टीपावन से आये लोंगो ने सामूहिक रूप से उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन द्वारा समय अनुसार दुकान ना खोलना एवं शराब पीकर दुकान का संचालन करनें की शिकायत पर कलेक्टर ने इसके लिये सम्बंधित विभाग को कार्यवाही एवं जांच करने के निर्देश दिए है वही सिंधौरा पलारी निवासी प्रतीक कुमार पिता स्व रमेश कुमार यादव की मृत्यु के पश्चात उनके पत्नि राधिका बाई यादव को पेंशन ना मिलने के कारण हो रही समस्या के बारे में बताया।कलेक्टर ने उसके सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी ले कर समय सीमा के पहले समस्याओं का निराकरण करनें कहा।
https;-23 फरवरी को ’लिंगोदेव पथ’ पर 142 किलोमीटर दौड़ेगी एक हजार मोटर साईकिले-
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST