रायपुर :सूचना प्रौधोगिकी के इस दौर में प्रदेश के किसान भी अब डिजिटल तरीके से मौसम का पूर्वानुमान प्राप्त कर सकते है। इसके लिए वैज्ञानिकों ने मेघदूत एप तैयार किया है। इस एप के संबंध में कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर के वैज्ञानिकों द्वारा जिले के किसानों को जानकारी दी गई। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आगामी पॉंच दिनों का मौसम पूर्वानुमान तथा उसके अनुसार कृषि प्रबंधन पर निरंतर जानकारी कृषकों के हित में जारी किए जा रहे है.
https;-अवैध धान के 245 प्रकरण दर्ज कर 18 हजार 339 क्विंटल धान जप्त-
किसानों के हित में मेघदूत एप से संबंधित सभी छोटी-बड़ी जानकारियां विस्तार से बताई जा रही है। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय आई.सी.आर.आई.एस.ए.टी. एवं आई.सी.ए.आर. के संयुक्त तत्वाधान में किसानों के हित में ’मेघदूत’ नामक मोबाइल एप विकसित किया गया है। इस एप के माध्यम से किसानों को आगामी पांच दिवस के मौसम का पूर्वानुमान तथा मौसम आधारित कृषि सलाह की जानकारी प्राप्त होती है। जिसके माध्यम से कृषक मौसम के अनुरूप अपने फसलों एवं खेती का प्रबंधन कर सकते हैं.
मेघदूत एप को डाउनलोड करने हेतु अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर https://play-google-com/store/apps/details\id=com-aas-meghdoot के द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है.
https;-महिला अधिकारियों को सेना में स्थाई कमीशन देने का निर्देश
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
ओलिम्पिक में राज्य के खिलाडियों द्वारा स्वर्ण पदक जीतने पर हरियाणा सरकार देगी 6 करोड़ रूपये https://t.co/KiSpAYwzIC via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 17, 2020