ओलिम्पिक में राज्‍य के खिलाडियों द्वारा स्‍वर्ण पदक जीतने पर हरियाणा सरकार देगी 6 करोड़ रूपये

ग्रैंड मास्‍टर कोनेरू हम्‍पी

हरियाणा सरकार ओलिम्पिक खेलों में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले राज्‍य के खिलाडियों को छह-छह करोड़ रूपये देगी। मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल के अनुसार कि एशियाई खेलों में स्‍वर्ण पदक जीतने वालों को तीन करोड़ रूपये और राष्‍ट्रमंडल खेलों में यही पदक जीतने वाले खिलाडि़यों को डेढ़ करोड़ रूपए दिए जाएंगे।

उन्‍होंने बताया कि ओलिम्पिक खेलों में भाग लेने वाले प्रत्‍येक खिलाड़ी को 15 लाख रूपए दिए जाएंगे ताकि वे राज्‍य और देश का गौरव बढ़ाएं। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि राज्‍य में खेलों को बढ़ावा और युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा विकसित करने की प्रेरणा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।उन्‍होंने बताया कि सरकार नकद प्रोत्‍साहन के अलावा खिलाडियों को रोजगार भी देगी। मुख्‍यमंत्री कल रोहतक में महर्षि दयानन्‍द विश्‍वविद्यालय में छियालिसवीं जूनियर राष्‍ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्‍बोधित कर रहे थे।

https;-इंडोनेशिया ने मलेशिया को 3-1 से हराकर पुरूष वर्ग का खिताब जीता

 

केयर्न्‍स शतरंज टूर्नामेंट जीता ग्रैंड मास्‍टर कोनेरू हम्‍पी ने

ग्रैंड मास्‍टर कोनेरू हम्‍पी ने केयर्न्‍स शतरंज टूर्नामेंट जीत लिया है। अमरीका के सेंट लुई में नौंवे और फाइनल दौर के मुकाबले में हम्‍पी और ग्रैंड मास्‍टर्स द्रोणावल्‍ली हरिका के बीच मुकाबला ड्रा रहा। हम्‍पी के छह अंक रहे। विश्‍व चैम्पियन ज्‍यू वेजॉन साढ़े पांच अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर रहीं। द्रोणावल्‍ली हरिका साढ़े चार अंक के साथ पांचवे नंबर पर रहीं।

https;-आज सुबह हुए एनकाउंटर में पुलिस ने दो अपराधियों को मार गिराया

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST