निर्माणाधीन रेलवे फुट ओवर ब्रिज में रैम्प लगाने की मांग

बागबाहरा-रायपुर से विशाखापट्टनम रेल लाइन में दोहरीकरण डबल रेल लाइन का कार्य द्रुत गति से जारी है । विद्युतीकरण कार्य भी शीघ्र पूर्ण होने वाला है।इसके बाद रेल गाड़ियों की आवाजाही बढ़ जाएगी।इसे देखते हुए यात्री सुविधा के लिए रेल यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में आने जाने के लिए रेलवे द्वारा एक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।जिसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

https;-आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में विराट कोहली शीर्ष पर और रोहित शर्मा दूसरे स्‍थान पर

रेल उपभोक्ता एवम् सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पाणिग्रही ने रेल प्रशासन,रेल मंत्री,इंडियन रेल सेवा को पत्र लिखकर मांग की है कि इस नव निर्माणाधीन सीढ़ी में रैंप सुविधा प्रदान की जावे जिससे,वरिष्ठ जन,बीमार,दिव्यांग जनों,महिलाओं को खासकर घुटने की बाधा एवम् अस्थि बाधित लोगों को सुविधा हो सके। साथ ही कुली के अभाव में भारी समान सूटकेस आदि को यात्री रैंप का उपयोग कर सरलता से सीढ़ी चढ़ना उतारना कर सकें। पाणिग्रही ने बताया कि पत्र के अलावा संबलपुर डीआरएम  प्रदीप कुमार से टेलीफोन पर विस्तृत चर्चा कर उपरोक्त मांग की।

https;-बाइक सवारों ने 500 मीटर तक एक होमगार्ड के जवान को घसीटा

डीआरएम ने बताया कि निर्माण प्रारंभ हो चुका है फिर भी उसकी डिजाइन स्टेयर की चौड़ाई आदि के अनुसार यदि संभव होगा तो विचार करने का आश्वासन दिया। हमने यह भी सुझाया की यदि चौड़ाई अधिक न हो तो पायरी के एक किनारे पर रैंप बनाने पर विचार करें. आज की यह आवश्यकता है।इस संबंध में सांसद महासमुन्द चुनीलाल साहू को भी अवगत कर मांग रख रहे हैं रेलमंत्री से चर्चा कर पूरा रैंप या सीढ़ी के साथ साथ रैंप बनाने की स्वीकृति के लिए.

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST